नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली (Delhi) के ज्योतिनगर इलाके (Jyotinagar) में दो सशस्त्र हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. मृतक की पहचान गोविंद बाती (28) के रूप में हुई है.
बुधवार रात जब वह जिम से लौट रहा था, तब हमलावरों ने निजी दुश्मनी की वजह से गोली चलाकर उसकी जान ले ली जबकि इस अपराध को देख रहे एक अन्य व्यक्ति की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसकी पहचान आकाश (21) के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर से हुई इंसानियत शर्मसार, बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता की हत्या- बेटे की हालत गंभीर
इस मामले में अमन (19), आशू (19) और अंकित (19) को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मुख्य आरोपी अनिल और दो अन्य अभी फरार हैं. पुलिस ने कहा, "हमने मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है. हमारी टीमें आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है."