MP Road Accident: दमोह में बस कंटेनर की टक्कर में 3 की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कंटेनर और यात्री बस के बीच आमने सामने से हुई टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित तीन की मौत हो गई

Death Representative (Photo Credit: PTI)

दमोह, 20 जून: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कंटेनर और यात्री बस के बीच आमने सामने से हुई टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित तीन की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से सागर की ओर जा रही बस दमोह जिले के झालौन के पास सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई. यह भी पढ़े:  MP Road Accident: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों को ले जा रहे ट्रक के पलट जाने से 15 लोग जख्मी

इस हादसे में कंटेनर और बस के चालक की मौत हुई, वहीं बस में सवार एक महिला ने भी दम तोड़ा है बताया गया है कि कंटेनर चालक को वाहन का चालन करते समय नींद का झोंका आया और वह सामने से आ रही बस से टकरा गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कंटेनर का चालक बुरी तरह अंदर फंस गया और बड़ी मुश्किल से उनको बाहर निकाला गया इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Share Now

\