भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के तीसरे परीक्षण के लिए 23 हजार स्वयंसेवक बनाए : 2 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

03 Jan, 00:14 (IST)

भारत बायोटेक ने शनिवार को अपनी कोरोनावायरस वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) के लिए 23 हजार स्वयंसेवकों के भर्ती किए जाने की घोषणा की. भारत बायोटेक देशभर के विभिन्न स्थानों पर नैदानिक परीक्षण के लिए 26 हजार प्रतिभागियों के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ी है.

02 Jan, 21:17 (IST)

राज्य के 13 जिलों के अंतर्गत आने वाले शहरों की शहरी सीमा के भीतर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू होगा. ये जिले हैं- कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर: राजस्थान सरकार

02 Jan, 18:20 (IST)

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल सफलतापूर्वक हो रही है. जल्द ही नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. भोपाल में आज 3 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

02 Jan, 16:39 (IST)

कोविड के चलते सारी दुनिया चिंतित थी. दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के लिए हर संभव प्रयास किए और रिकॉर्ड समय में वैक्सीन भी आई. भारत सरकार ने उसे एक तरह से मंजूरी दे दी, अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी बाकी है: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

02 Jan, 16:16 (IST)

हम सौरव गांगुली के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. उन्हें सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उनकी स्थिति अभी बेहतर है, वो रिकवर कर रहे हैं. वो जल्द स्वस्थ होकर फिर से हम लोगों के बीच होंगे: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

02 Jan, 16:12 (IST)

राजस्थान: अलवर की एक फैक्ट्री में आग, दमकल की कार्रवाई जारी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

02 Jan, 15:52 (IST)

आज लखनऊ जनपद में 6 जगह वैक्सीन का ड्राई रन किया गया और तैयारी की समीक्षा किया गया. 5 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 6-6 स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा. इन 6 स्थानों में से 3 शहरी और 3 स्थान ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य #COVID19

02 Jan, 15:06 (IST)

मैं सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है. दादा स्थिर हैं और इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं: बीसीसीआई सचिव जय शाह

Read more


दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है,  वहीं दुनियाभर में अब तक 8.43 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 5.54 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 9,451 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ 37 लाख हो गई. अब तक कुल 18 लाख 34 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 17 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी  घने कोहरे के कारण दिल्ली में विज़िबिलिटी कम, ठंड ने भी बढ़ाई है मुश्किलें . राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की ठंडी हैं.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\