29 जनवरी आज का इतिहास: भारत की पहली Jumbo Train आज ही के दिन हुई थी रवाना
देश और विश्व में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था.
नयी दिल्ली, 29 जनवरी देश और विश्व में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (Jumbo Train) (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamil Nadu Express) को नयी दिल्ली (New Delhi) से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (Chennai) (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (Association of Southeast Asian Nations) (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था.
देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- यह भी पढ़े: 29 जनवरी आज का इतिहास: भारत की पहली जंबो ट्रेन आज ही के दिन हुई थी रवाना
1528 : भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.
1780 : जेम्स अगस्टस ने भारत का पहला अखबार हिकी'ज बंगाल गजट अंग्रेजी में प्रकाशित किया.