29 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अन्ना हजारे बुधवार से शुरू करेंगे अनशन, मोदी सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

29 Jan, 22:35 (IST)

लोकपाल बिल (Lokpal bill) को लागू करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) बुधवार (Wednesday) से एक बार फिर आंदोलन करने जा रहे हैं. वे इस बार सरकार के खिलाफ करने जा रहे अपने इस अनशन को दिल्ली में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि (Ralegan Siddhi) में करने जा रहे है. उनका यह अनशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

29 Jan, 20:23 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिन पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में उनकी सरकार आई तो हर गरीब के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी की स्कीम लाएगी. वहीं मंगलवार को वे केरल दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव उनकी पार्टी जीतती है तो सबसे पहले वे संसद में महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) को पारित करवाएंगे.

29 Jan, 17:54 (IST)

गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला वाघेला ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से नाराज होकर छोड़ दी थी. उन्होंने बीजेपी के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. लेकिन 1995 में गुजरात में बीजेपी के सत्ता में आने पर उनकी बजाय केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया. इससे नाराज वाघेला बीजेपी से अलग हो गए और कांग्रेस का बाहर से समर्थन लेकर 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया था.

 

29 Jan, 15:53 (IST)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन: आज केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक बंद रहेगा. केवल दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक गेट नंबर 1 खुला रहेगा और अन्य सभी गेट बंद रहेंगे. इंटरचेंज b/w, येलो और वायलेट लाइनों को अनुमति दी जाएगी.

29 Jan, 15:28 (IST)

पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर ने मानहानि का मुकदमा दायर किया. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रिया रमानी को एक आरोपी के रूप में समन जारी किया है. प्रिया को 25 फरवरी की सुनवाई की अगली तारीख के पहले अदालत में पेश होना होगा.

29 Jan, 14:43 (IST)

कुछ दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ था. सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमित शाह ने स्वाइन फ्लू होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. आज वो उड़ीसा के कटक शहर में दौरे पर हैं. उन्होंने जनता को संबोधित किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक भारत पर शासन किया, लेकिन गरीबों को गैस कनेक्शन, चिकित्सा लाभ और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं. जबकि ओडिशा में गरीबों को राज्य सरकार की संकीर्ण मानसिकता के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

29 Jan, 12:36 (IST)

महिला क्रिकेट भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए आज बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.

29 Jan, 12:07 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'Pariksha Pe Charch 2.0' कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिवावकों से जुड़ चुकें हैं. आप सभी दर्शक उन्हें अपने टीवी और यूटूब पर लाइव देख सकते हैं. परिक्षा पे चर्चा 2.0 के दौरान पीएम मोदी ने कहा- जो माता-पिता अपने बच्चों पर अपनी अधूरी इच्छाएं थोपने की कोशिश करते हैं, वे असफल होते हैं, उन्हें अपने बच्चों में क्षमता को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए.

29 Jan, 11:15 (IST)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2.0 के दौरान स्कूली छात्रों के साथ बातचीत से पहले एक प्रदर्शनी में लिया हिस्सा.

29 Jan, 10:58 (IST)

पूर्व रक्षा मंत्री और JDU के नेता जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया. दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौर में जॉर्ज फर्नांडिस भारत के पूर्व रक्षामंत्री रह चुके थे. जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म मैंगलोर में 3 जून 1930 को हुआ था. इन्होंने 21 जुलार्इ 1971 में लीला कबीर से विवाह किया था. जॉर्ज फर्नांडीस ने 1967 से 2004 तक एक नहीं बल्कि 9 बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. सांसद के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 और जुलाई 2010 के बीच राज्यसभा सांसद के रूप में था. उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली. जॉर्ज फर्नांडिस के नाम के पीछे एक रोचक कहानी है. दरअसल उनकी मां किंग जॉर्ज-5 की प्रशंसक थी इसलिए उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम जॉर्ज रखा था. बता दें कि किंग जॉर्ज का जन्म भी 3 जून को ही हुआ था. सूत्रों के मुताबिक फर्नांडिस 10 भाषाओं के जानकार थें. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, तुलु, कोंकणी आदि भाषाएं शामिल हैं. दिल्ली: जॉर्ज फ़र्नांडिस के आवास पर सामाजिक कार्यकर्ता और समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली निवास पर पहुंची.

Read more


राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला आज भी जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार को भी कई ट्रेने लेट हो गईं. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है.

एक ओर लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली में जहां 16 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट के उड़ान भरने के समय में देरी की खबर भी है. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है.

हालांकि ,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'Pariksha Pe Charch 2.0' कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और पेरेंट्स से तनाव-रहित परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में इस बार टीचर, पैरेंट्स और विदेशी स्टूडेंट भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में करीब 2000 विद्यार्थी, पैरेंट्स और टीचर शामिल होंगे, जिन्हें पीएम मोदी संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम का प्रसारण स्कूलों में भी किया जाएगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, "प्रिय छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक... मैं कल सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कार्यक्रम में आपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा." वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकीकी ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है.

वहीं, झारखंड में सुरक्षा बलों ने आज तड़के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को निष्प्रभावी कर दिया. दो-AK 47, एक 303 राइफल और दो पिस्तौल बरामद की.

Share Now

\