राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार भी दिल्ली में जद (यू)-भाजपा गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम नीतीश कुमार -अमित शाह दिल्ली में एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार: 29 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (29 जनवरी) फैसला सुनाने वाला है. कोर्ट ने इस मामलें में अपना फैसला मंगलवार को सुनवाई के बाद सुरक्षित रख लिया था.
नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप और मर्डर (Nirbhaya Gang Rape Case) के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (29 जनवरी) फैसला सुनाने वाला है. कोर्ट ने इस मामलें में अपना फैसला मंगलवार को सुनवाई के बाद सुरक्षित रख लिया था. दोषी मुकेश ने अपने डेथ वॉरंट को टालने और राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज होने के विरोध में एक याचिका दायर की है. दरअसल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है.
जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने कहा कि वह दोषी मुकेश की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया था. 32 वर्षीय मुकेश ने पिछले सप्ताह दया याचिका पेश की थी, जिसे 17 जनवरी को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था.
इससे पहले शीर्ष अदालत ने आरोपियों को दोषी ठहराए जाने और फांसी की सजा के खिलाफ दायर उनकी याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद मुकेश ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका की अर्जी लगाई थी.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 को हुई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. छह आरोपियों ने 23 वर्षीय महिला के साथ चलती बस में मिलकर दुष्कर्म किया था और उसकी बुरी तरह पिटाई की थी. बाद में छात्रा की मौत हो गई थी. सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में से एक नाबालिग था, इसलिए उसे किशोर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.