हमने किसानों को कर्ज़ा माफी का वादा नहीं किया. राहुल गांधी और कमलनाथ ने षड्यंत्र करके वादा किया था. मैं फिर कह रहा हूं कि राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ 120 बी और 420 में मुकदमा दर्ज़ कराऊंगा. मुकदमा कायम होगा, किसान कराएंगे: कमल पटेल मध्य प्रदेश कृषि मंत्री
हमने किसानों को कर्जा माफी का वादा नहीं किया: कमल पटेल : 28 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हरियाणा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत तो मिल गई है, परंतु वे अब भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आज सुबह 8 बजे किसान नेताओं की बैठक है, जिसमें ये तय होगा कि आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाना है. पंजाब के किसान यूनियन के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर चीजें साफ नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से बातचीत की और चक्रवात के बाद राज्य के हालात को लेकर चर्चा की. साथ ही पीएम ने राज्य में चक्रवात निवार और बारिश से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों के लिए मुआवजा की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि, चक्रवात और भारी बारिश के बाद हालात को लेकर पीएम मोदी ने तमिलनाडु सीएम से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके अलवा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में बनाई जा रही वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद जाएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे से 10.30 बजे तक अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क जाएंगे. वहां कोरोना वैक्सीन लैब का दौरा करेंग. उसके बाद दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया का दौरा करेंगे.