उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि किसानों के धरने के दौरान जो हुआ वह बीजेपी का षड्यंत्र है.
किसान आंदोलन को बदनाम करने का बीजेपी ने रचा षड्यंत्र: रामगोविंद : 28 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के खिलाफ अब तक 37 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही एफआईआर में पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी जोड़ा गया है. अभिनेता दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था. वहीं बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है. जिसके बाद वहां पुलिस की पहरेदारी बढ़ गई है. भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों के आंदोलन से अलग होने के बाद दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आंदोलन खत्म हो गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक विजिटर्स के लिए बंद रहेगा. लाल किले को बंद रखने के आदेश में वजह को बयां नहीं किया गया है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी कम नहीं हो रहा है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 74 हज़ार 948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 13 लाख 96 हज़ार 366 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 16,490 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, अधिकतर देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम विभाग की तो दिल्ली और उसके आसपास के इलाके घने के कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गई है. गाड़ियां सड़कों पर पीली बत्ती जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में पारा अभी और नीचे जा सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के कारण सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित है. मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.