उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि किसानों के धरने के दौरान जो हुआ वह बीजेपी का षड्यंत्र है.
शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, जफर आगा, मृणाल पांडे, परेश नाथ, अनंत नाथ, विनोद के जोस के खिलाफ 26 जनवरी के संबंध में गलत सूचना फैलाने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 394 मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कोरोना के कुल मामले 3,07,563 और सक्रिय मामलों की संख्या 5,520 है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 394 मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
राज्य में कोरोना के कुल मामले 3,07,563 और सक्रिय मामलों की संख्या 5,520 है। pic.twitter.com/AC7MI9l1g4— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. यह दर्शाता है कि सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है. किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है: तेजस्वी यादव
सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है। यह दर्शाता है कि सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है। किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है: तेजस्वी यादव, RJD pic.twitter.com/uhuHo2e2HL— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
Delhi: Members of Bhartiya Kisan Union (Lok Shakti) & BKU (Ekta) met Union Agriculture Min Narendra Singh Tomar today.
"We're also hurt by Red fort incident. Govt has assured us that they'll continue with commitments made during talks with farmers,"says SS Bhati,BKU (Lok Shakti) pic.twitter.com/1C1Qfg8dQ1— ANI (@ANI) January 28, 2021
आज राज्य में वैक्सीन के 2,311 सेशन किए गए। अब तक1,12,264 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। 31 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/1RRsdDaiKF— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
नियोजित वाणिज्यिक इंटरनेशनल उड़ान प्रतिबंध को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है. यह प्रतिबंध सभी अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और DGCA द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होता है.
Govt extends ban on international scheduled commercial flights to/from India till Feb 28; restrict shall not apply to international all-cargo operations & DGCA-approved flights pic.twitter.com/dz2e4polG2— ANI (@ANI) January 28, 2021
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2,889 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3,181 डिस्चार्ज और 50 मौतें दर्ज की गई.
महाराष्ट्र में आज 2,889 नए #COVID19 मामले, 3,181 डिस्चार्ज और 50 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 20,18,413
कुल रिकवरी: 19,23,187
मृत्यु: 50,944
सक्रिय मामले: 43,048 pic.twitter.com/nroQWNNBFw— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली से मिलने के लिए अपोलो अस्पताल का दौरा किया.
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee visits Apollo Hospital where BCCI Chief Sourav Ganguly is admitted. pic.twitter.com/P6hRYgSdz1— ANI (@ANI) January 28, 2021
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 30 जनवरी से महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित रालेगण सिद्धि में किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.
Social activist Anna Hazare says he will begin a protest over various demands related to farmers in Ralegan Siddhi in Ahmednagar, Maharashtra from January 30; urges supporters to protest at their respective locations. pic.twitter.com/cOXLEnnGEj— ANI (@ANI) January 28, 2021
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के खिलाफ अब तक 37 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही एफआईआर में पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी जोड़ा गया है. अभिनेता दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था. वहीं बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है. जिसके बाद वहां पुलिस की पहरेदारी बढ़ गई है. भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों के आंदोलन से अलग होने के बाद दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आंदोलन खत्म हो गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक विजिटर्स के लिए बंद रहेगा. लाल किले को बंद रखने के आदेश में वजह को बयां नहीं किया गया है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी कम नहीं हो रहा है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 74 हज़ार 948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 13 लाख 96 हज़ार 366 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 16,490 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, अधिकतर देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम विभाग की तो दिल्ली और उसके आसपास के इलाके घने के कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गई है. गाड़ियां सड़कों पर पीली बत्ती जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में पारा अभी और नीचे जा सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के कारण सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित है. मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.