अफगानिस्तान में सेना के चेकपोस्ट के पास विस्फोट, 10 सैनिकों की हुई मौत: 28 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली राज्यों में तापमान शून्य से निचे जा पहुंचा है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पारा 2.4 डिग्री पर जा पहुंचा है. बता दें कि कांग्रेस आज अपने स्थापना दिवस पर देश भर में फ्लैग मार्च निकालेगी. इस मार्च को ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के नारे के साथ निकाला जाएगा. आज के सभी मुख्य समाचार पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

29 Dec, 00:05 (IST)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर यानि रविवार को 'मन की बात' के 60वें संस्करण के जरिए देशवासियों के सामने रूबरू होंगे. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. आप इस कार्यक्रम को आल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन चैनल, नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर लाइव सुन और देख सकते हैं. वहीं जिन श्रोतागण के पास इन जनमाध्यमों या समय की कमी है वो 1922 पर मिस्ड कॉल देकर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुन सकते हैं.

28 Dec, 23:36 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को लिखित शिकायत दी है, जिसमें शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल तोड़े जाने का जिक्र किया गया है. प्रियंका गांधी के कार्यालयीय सहयोगी संदीप सिंह ने सीआरपीएफ के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नाम पत्र लिखा है. प्रियंका की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास है.

28 Dec, 21:46 (IST)

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए असम के अपने दौरे से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों नोटबंदी का 2.0 संस्करण है. कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "सीएए और एनआरसी के जरिए सरकार गरीबों को कतारों में खड़ा करना चाहती है और अपने 15 उद्योगपति मित्रों की मदद करना चाहती है."

28 Dec, 20:46 (IST)

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 15 किलो 420 ग्राम चरस की खेप समेत दो नेपाली मूल की महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

28 Dec, 20:03 (IST)

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को केंद्र शासित राज्य जम्मू एवं कश्मीर का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त. विजय कुमार एस.पी.पाणि का स्थान लेंगे. 

28 Dec, 19:32 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की टिप्पणी पर बहुजन सामज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने जवाब दिया है. उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस को दूसरों की चिंता करने के बजाए आत्मचिंतन करना चाहिए. मायावती ने ट्वीट किया, "कांग्रेस आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' के रूप में मना रही है. इस मौके पर दूसरों पर चिंता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्मचिंतन करती तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है."

28 Dec, 19:01 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने आतंकवादी होने का नाटक करके लूटपाट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से खिलौना पिस्तौल और डमी AK-47 बरामद हुईं. हसीब मुगल, एसएसपी श्रीनगर ने कहा, "अभियुक्तों ने आतंकवादी होने का नाटक किया और बंदूक की नोक पर ट्रक ड्राइवरों को लूटा. जांच जारी है."

28 Dec, 18:26 (IST)

शनिवार दिल्ली का सबसे सर्द दिन रहा. लेकिन जामिया का माहौल गर्म बना रहा. यहां कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अपना विरोध जताने पहुंचे. कानूनी पचड़े में फंसे छात्रों व पुलिस कार्रवाई में चोटिल छात्रों को कानूनी मदद देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कई वकील व कानूनी विशेषज्ञ भी जामिया आए.

28 Dec, 18:07 (IST)

प्रियंका गांधी वाड्रा को सदफ जाफर के परिवार का दौरा करने के दौरान रास्ते में रोक लिया गया. सदफ जाफर को CAA का विरोध करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. प्रियंका गांधी ने कहा, "सड़क पर हमें रोकने का कोई मतलब नहीं है. यह एसपीजी का नहीं बल्कि यूपी पुलिस का मुद्दा है."

28 Dec, 17:37 (IST)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिररिराज सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि भारत में जो काम मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं किया, वह काम राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग कर रहे हैं. रांची के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जो भारत के हैं, उन्हें इस कानून से कोई तकलीफ नहीं है, तकलीफ है तो केवल कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग को.

Read more


पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली राज्यों में तापमान शून्य से निचे जा पहुंचा है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पारा 2.4 डिग्री पर जा पहुंचा है. राजधानी में आज यानि शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में शीतलहर ने अपना रंग दिखा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1901 के बाद यानी पूरे 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पहले 1997 में इतनी लंबी ठंड पड़ी थी.

बता दें कि कांग्रेस आज अपने स्थापना दिवस पर देश भर में फ्लैग मार्च निकालेगी. इस मार्च को ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के नारे के साथ निकाला जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी गुवाहाटी में मार्च की अगुआई करेंगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में कांग्रेस के मार्च का नेतृत्व करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पिछले दस दिनों से उत्तर प्रदेश में जो चल रहा है, उसने आमतौर पर शांत रहने वाले प्रदेश के शहरों को इस भीषण ठंड में भी नफरत की आग से धधका दिया. लगभग एक हफ्ते तक अलग-अलग शहरों मे चले तांडव के बाद नतीजा यह है कि प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों मे 'सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट' और एनआरसी को लेकर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद है. एक हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Share Now

\