27 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IND vs WI, CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए गए

27 Jun, 22:53 (IST)

बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की गुहार लगाते हुए अपने खून से पत्र लिखा है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पहले सिरिंज से खून निकलवाया, फिर उसमें पेन डुबोकर राहुल गांधी के नाम पत्र लिखा.

27 Jun, 22:53 (IST)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए 125 रनों से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. भारतीय टीम की इस जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

27 Jun, 20:58 (IST)

जापान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को अमेरिकी ऱाष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक करेंगे.

27 Jun, 20:49 (IST)

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (CM Jaganmohan Reddy) ने गुरुवार को इंटरमीडिएट (Intermediate students) के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अम्मा ओडी योजना ( 'Amma Odi' Scheme) का विस्तार किया जाएगा. इस योजना के तहत इंटरमीडिएट यानी मध्यवर्ती छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली बीपीएल परिवार की महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए बीपीएल परिवारों (BPL Families) के पास सफेद राशन कार्ड (White Ration Card) का होना अनिवार्य है.

सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया 'अम्मा ओडी' योजना के विस्तार का फैसला-

27 Jun, 20:04 (IST)

चंडीगढ़. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की गुरुवार को कड़ी निंदा की और बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिये हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता विकास चौधरी की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. इस हत्या को लेकर हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य में ‘जंगलराज’ होने का दावा किया.

27 Jun, 19:02 (IST)

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस केस के बारे में कोई ओर जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि आदित्य बीतें दिनों भी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्हें डर था कि कंगना उन्हें झूठे रेप केस में फंसा सकती हैं. उन्होंने कंगना, उनके वकील और उनकी बहन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी.

27 Jun, 19:00 (IST)

पटना/हाजीपुर. बिहार (Bihar) के वैशाली से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के भगवानपुर की है जहां के बिहारी गांव में कुछ मनचलों ने एक युवती के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर तालिबानी कार्रवाई करते हुए युवती और उसकी मां का सरेआम सिर मुड़वा दिया गया. इतनी ही नहीं आरोपियों ने मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई भी की. मां-बेटी पर अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि आरोपियों द्वारा दोनों मां-बेटी को सरेआम गांव में घुमाया भी गया.

27 Jun, 18:26 (IST)

श्रीनगर. गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक अरशद अहमद खान के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी. अनंतनाग जिले में 12 जून को हुए आतंकवादी हमले में घायल होने के बाद खान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. शाह अधिकारियों के साथ शहर के सिविल लाइन्स इलाके के पास बाल गॉर्डन स्थित खान के आवास पर पहुंचे और उनके पिता व माता मुश्ताक अहमद खान और महबूबा बेगम के अलावा उनकी पत्नी, भाई और बच्चों उहबान (5) और दामीन (18 माह) से मुलाकात की.

27 Jun, 17:56 (IST)

बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को इंदौर में नगर निगम अधिकार की पिटाई के मामले में 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दरअसल, हाल ही में राज्य में बिजली कटौती को लेकर राजबाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया गया था, जहां नगर निगम अधिकारी की पिटाई के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

 

27 Jun, 17:11 (IST)

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है.

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए गए. अपनी सरकार की दूसरी पारी में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है. जापान के ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पीएम मोदी आज मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे. इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तनाग आतंकी हमले में शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से आज मुलाकात करेंगे.

G20 सम्मलेन में जाने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि, "पुतिन के साथ मेरी बातचीत आपके किसी काम की नहीं."

Share Now

\