बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की गुहार लगाते हुए अपने खून से पत्र लिखा है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पहले सिरिंज से खून निकलवाया, फिर उसमें पेन डुबोकर राहुल गांधी के नाम पत्र लिखा.
27 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IND vs WI, CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए गए. अपनी सरकार की दूसरी पारी में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है. जापान के ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पीएम मोदी आज मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे. इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तनाग आतंकी हमले में शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से आज मुलाकात करेंगे.
G20 सम्मलेन में जाने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि, "पुतिन के साथ मेरी बातचीत आपके किसी काम की नहीं."