राज्य भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जेई का नाम संजीव रोहिल्ला है.
यूपी में हालात सामान्य, लखनऊ और मेरठ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं की गई बहाल: 27 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण का तिहरा वार झेलना पड़ा रहा है.
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है. मुंबई में आज भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा, इतना ही नहीं आज मुंबई में समर्थन में रैली भी होनी है.
दोनों ही प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में होंगे. एक तरफ जहां विरोध में इंकलाब मोर्टा निकाला जाएगा, तो वहीं समर्थन में जनसभा होनी है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण का तिहरा वार झेलना पड़ा रहा है. दिनभर के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तापमान 4.2 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा, जो बेहत खतरनाक स्तर पर है. मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर तक ठंड का रहेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश हो सकती है.