27 Apr, 21:37 (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले से बड़ी खबर आ रही है. रविवार को एकबार फिर नक्सलियों (Naxal Attack) ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. इस हमलें में दो जवान शहीद हो गए है. इसके अलावा एक आम नागरिक भी जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों जवान जिला पुलिस बल में कार्यरत थे. इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है.

27 Apr, 21:36 (IST)

मुंबई: जेट एयरवेज (Jet Airways) के एक बीमार वरिष्ठ तकनीशियन ने अपनी इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. तुलिंजी पुलिस थाने (Tulinj Police Station) के वरिष्ठ निरीक्षक डेनियल बेन ने आईएएनएस से कहा, "शैलेश सिंह (Shailesh Singh) कैंसर से पीड़ित थे और गहरी पीड़ा में थे. इस हफ्ते की शुरुआत में कीमो थेरेपी के बाद उन्हें एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने शुक्रवार अपराह्न् अपनी जीवन लीला समाप्त की."

27 Apr, 20:39 (IST)

पटना: बिहार की भोजपुर जिले की एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'चौकीदार चोर है' (Chowkidar Chor Hai) नारे को लेकर शनिवार को एक परिवाद-पत्र दायर किया गया. इस परिवाद-पत्र में राजद नेता तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. यहां व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थनीय वकील सत्यव्रत कुमार ने एक परिवाद-पत्र दाखिल किया है। परिवाद-पत्र में आरोप लगाया गया है कि समस्तीपुर की शुक्रवार की रैली में राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' का नारा लगवाया, जबकि किसी चौकीदार के खिलाफ चोरी का कोई प्रमाण नहीं है.

27 Apr, 19:55 (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के कल्मुनाई शहर में सेना और एक सशस्त्र समूह के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद 15 लोग मारे गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि करीब 70 संदिग्ध आत्मघाती हमलवारों की तलाश की जा रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका की सेना ने जब एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन से जुड़े सशस्त्र समूह द्वारा प्रयोग किए जाने वाले घर पर छापेमारी की तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. कुछ आत्मघाती हमलावारों ने बाद में खुद को घर के अंदर ही उड़ा लिया.

27 Apr, 19:31 (IST)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने बच्चों के लिए उत्पाद बनाने वाली विश्व की प्रसिद्ध कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के बेबी शैंपू में कैंसर पैदा करने वाली हानिकारक तत्व मिलने की रिपोर्ट आने के बाद बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली इस संस्था ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्यों को पत्र लिखा है.

27 Apr, 19:30 (IST)

भारतीय टीम में मौजूदा तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान नहीं कर पाएंगे. बता दें कि विराट कोहली मुंबई से मतदान करना चाहते थे, जहां से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अपना मतदान करती हैं. विराट कोहली ने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए वोट देने के लिए आवेदन किया था. हालांकि इसमें एकमात्र बाधा यह थी कि विराट कोहली को आवेदन करने में बहुत देर हो चुकी थी. 30 मार्च को वोटिंग सूची में जिन मतदाताओं का वोटिंग कार्ड या नाम नहीं था, उनके लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था.

27 Apr, 19:30 (IST)

पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को परेशान किये जाने संबंधी बयान पर तीखा प्रहार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि राजग प्रमुख की परेशानी के लिए राहुल गांधी खुद जिम्मेदार हैं, जब उन्होंने सजायाफ्ता को चुनाव लड़ने से रोक संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को निरस्त करने संबंधी अध्यादेश को फाड़ दिया था. सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा कि दो साल से अधिक के सजायाफ्ता को चुनाव लड़ने से उच्चतम न्यायालय की रोक से संबंधित आदेश को निरस्त करने के लिए कपिल सिब्बल की पहल पर मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फाड़कर फेंकने के कारण ही आज आज लालू प्रसाद लोकसभा क्या, मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

27 Apr, 19:29 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर राजस्थान (Rajasthan) की कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग दो चरणों में होगी. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इन 13 सीटों में राजसमंद (Rajsamand) सीट भी शामिल है. राजसमंद सीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने राजसमंद सीट से दीया कुमारी (Diya Kumari) को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने देवकीनंदन गुर्जर (Devkinandan Gurjar) को टिकट दिया है. इन दोनों के अलावा आठ और उम्मीदवार राजसमंद सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

27 Apr, 16:34 (IST)

बाराबंकी में बोली प्र‍ियंका गांधी: पीएम और सरकार भूल चुके है कि सत्ता देने वाले आप हैं.

पश्चिम बंगाल: इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के धोलागाछ एसएसके, 37-पटगौरा बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 19 पर पुन: मतदान. 29 अप्रैल को रायगंज संसदीय क्षेत्र में गोलपोखर विधानसभा क्षेत्र में 191-लोचा गाछी आस बासिपडा.धुबरी: नेशनल हाइवे 31 पर ट्रक की टक्कर से शादी पार्टी में जा रही 5 बसों की चपेट में आने से 5 की मौत हो गई। घायलों को धुबरी सिविल अस्पताल ले जाया गया.बाड़मेर: बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने अपना पहला रोड शो किया, बाड़मेर से बीजेपी एलएस उम्मीदवार कैलाश चौधरी के लिए प्रचार किया.

27 Apr, 15:15 (IST)

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) बयान वाले अपने बयान पर सफाई दी है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सिन्हा ने इस बयान को जुबान का फिसलना बताया. सिन्हा ने कहा मैंने जो कहा वह मेरी जुबान से फिसल गया था. मैं मौलाना आजाद (Maulana Azad) कहना चाहता था लेकिन मोहम्मद अली जिन्ना कह दिया.मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, कहा- जुबान फिसल गई

Load More

सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण सैकड़ों यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की तरह ही मुंबई एयरपोर्ट का भी यही हाल है. बताया जा रहा है कि भारत और विदेश में एअर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यात्रियों के मुताबिक वे पिछले 3 से 5 घंटे से मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. उनकी शिकायत है कि उन्हें एअर इंडिया के कर्मचारियों से संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल रहा है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी थी.

गौरतलब है कि आज यानी 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं और बारहवीं के परिणाम 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे. दोनों कक्षा के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी examresults.net. से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

वहीं राजनीति की बात करें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करेंगे. और सुर्ख़ियों में आए बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर से नामांकन भरेंगे.