Bhagat Singh 113th Birth Anniversary: भारत माता के महान सपूत भगत सिंह का जन्मदिन

27 सितंबर 1907 को अविभाजित पंजाब के लायलपुर :अब पाकिस्तान: में जन्मे भगत सिंह बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश हुक्मरान ने 23 मार्च 1931 को 23 बरस के भगत को फांसी पर लटका दिया.

शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार (File Image)

27 सितंबर 1907 को अविभाजित पंजाब के लायलपुर :अब पाकिस्तान: में जन्मे भगत सिंह (Bhagat Singh) बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश हुक्मरान ने 23 मार्च 1931 को 23 बरस के भगत को फांसी पर लटका दिया. पिछली सदी के आखरी वर्षों में इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ी घटना हुई जो आज हम सबकी जिंदगी से जुड़ी है. दरअसल 1998 में आज ही के दिन पीएचडी के दो छात्रों ने इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना की. आज यह दुनिया का सबस बड़ा इंटरनेट प्लेटफार्म होने के साथ ही ‘गूगल बाबा’ के रूप में हर सवाल का जवाब देने का तैयार रहता है.

देश दुनिया के इतिहास में 27 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-1066 : नौरमैंडी के ड्यूक विलियम ने अपनी सेना को इंग्लैंड के दक्षिण पूर्वी तट की ओर उस अभियान के लिए रवाना किया, जिसे बाद में नोरमन फतह के तौर पर जाना गया. 1760 : मीर कासिम ने मीर जाफर के स्थान पर बंगाल के नवाब की गद्दी संभाली. 1781 : हैदर अली और ब्रिटिश सेना के बीच सालनगढ़ की मशहूर लड़ाई लड़ी गई. 1833 : राम मोहन राय का इंग्लैंड के ब्रिस्टल में निधन. 1907 : भारत के महान क्रांतिकारी और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भगत सिंह का जन्म. 1918 : ब्रिटिश सेना ने पहले विश्व युद्ध के दौरान वेस्टर्न फ्रंट पर अंतिम आक्रमण के तहत हिंडनबर्ग लाइन पर हमला किया. 1964 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की जांच करने वाले वारेन आयोग ने अपने निष्कर्ष जारी किए. यह भी पढ़े: Bhagat Singh 113th Birth Anniversary: वीर सपूत भगत सिंह की 113वीं जयंती पर पढ़ें उनके 6 क्रांतिकारी विचार, जिससे आज भी जल उठती है देशभक्ति का अलख

1970 : जोर्डन के शाह और फलस्तीन मुक्ति संगठन के नेता के बीच काहिरा में एक सम्मेलन के दौरान संघर्षविराम पर सहमति. 1977 : प्रसिद्ध नर्तक उदय शंकर का निधन. 1988 : फर्राटा धावक बेन जानसन को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण सोल ओलंपिक खेलों से निकाला गया. उनका 100 मीटर दौड़ में जीता गया स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया. 1995 : कलकत्ता मेट्रो स्टेशन का टॉलीगंज और दमदम के बीच पूर्ण क्षमता से परिचालन शुरू. 1996 : मोहम्मद उमर के नेतृत्व में तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया और अफगानिस्तान को इस्लामी राष्ट्र घोषित किया. 1998 : पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्जी बेन ने सर्च इंजन गूगल की स्थापना की. दुनिया का यह सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन आज हर शंका का समाधान बताता है. 2008 : चीन के अंतरिक्ष यात्री झाई झीगांग ने पहली बार अंतरिक्ष में चहलकदमी की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\