सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें फर्जी अकाउंट्स पर अंकुश लगाने के उपाय के रूप में आधार कार्ड को सोशल मीडिया अकाउंट्स से जोड़ने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
सोशल मीडिया अकाउंट को आधार से जोड़ने की मांग वाली याचिका खारिज : 26 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में अब कई रियायतों के साथ लॉकडाउन में ढील दे दी गई है साथ ही अलग-अलग हिस्सों में अब विमान सेवा भी शुरू हो गई है. जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान ने आज तड़के बालाकोट सेक्टर जिला पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में अब कई रियायतों के साथ लॉकडाउन में ढील दे दी गई है साथ ही अलग-अलग हिस्सों में अब विमान सेवा भी शुरू हो गई है. आज से चेन्नई एयरपोर्ट पर भी उड़ानें शुरू हो रही हैं. मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कुल 20 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. वहीं वंदें भारत मिशन के तहत आज 800 भारतीयों को विदेश से लाया गया.
साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रिमत लोगों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले एक हफ्ते में दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर मंगलवार सुबह से ही लंबा जाम लगना शुरू हो चुका है. जरूरी सेवाओ से जुड़े लोग पास दिखाकर प्रवेश कर पा रहे हैं. इससे पहले कल रात भी बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जहां देश एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है वहीं जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान ने आज तड़के बालाकोट सेक्टर जिला पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मध्य प्रदेश में आज 194 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6859 है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या कुल 300 है.