छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार सभी लोगों को कोविड का टीका निशुल्क लगाने से इंकार करती है, तब राज्य सरकार राज्य में अपने खर्च पर टीकाकरण करवाएगी.
सीएम भूपेश बघेल बोले- केंद्र सरकार के इंकार करने पर राज्य सरकार अपने खर्च पर कोविड-19 टीकाकरण करवाएगी: 26 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज भारत बंद है जिसकी वजह देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, गुड्स एवं सर्विस टैक्स, ई-बिल को लेकर व्यापारिक संस्था द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से आज 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है.
आज भारत बंद है जिसकी वजह देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, गुड्स एवं सर्विस टैक्स, ई-बिल को लेकर व्यापारिक संस्था द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से आज 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है. वहीँ भारत बंद को देशभर के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 40 हजार ट्रेड एसोसिएशंस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की तरफ से समर्थन किया है. यह बंद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर किया जा रहा है. ई-वे बिल को खत्म करने को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यूए) ने भी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से किए जाने वाले भारत बंद का समर्थन किया है. एक बयान में कैट ने कहा है कि देश भर में सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियां शुक्रवार को बंद रहेंगी. इसके अलावा उसने कहा कि लघु उद्योग, हॉकर्स, महिला उद्यमी, स्वयं उद्यमियों एवं व्यापार से जुड़े अन्य क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठन भी व्यापार बंद को अपना समर्थन .
वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से अपना पांव पसार दिया है हर रोज़ कोरोना के मामले में तेज़ी देखी जा रही है. महाराष्ट्र में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के आठ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से ही है. यहां पिछले 24 घंटो में 8,702 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. इससे पहले बुधवार को 8,807 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,29,821 तक पहुंच गए. दिन में संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51,993 हो गई. राज्य में दिनभर में ठीक होने के बाद कुल 3,744 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,367 हो गई. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस की संख्या 64,260 है
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर है की गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वहां पर रोड शो करने जा रहे हैं. सूरत में ‘आप’ ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है. जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.’’
वहीँ तमिलनाडु के विरुद्धुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग लगने से बड़ा हादसा हो गया. ये आग पेठालुपट्टी इलाके की पटाखा फैक्ट्री में लगी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं. 12 घंटे के अंदर ये तमिलनाडु में दूसरी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना है. इससे पहले कल देर शाम शिवकाशी जिले की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. सवाल उठ रहा है कि सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए वो क्या कर रही है? 12 फरवरी को भी विरुधुनगर में ही एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी. जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अब फिर पटाखा फैक्ट्री में आग से छह लोगों की जान चली गई है.