25 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई में कांग्रेस ने किया सबसे बड़ा बदलाव, संजय निरुपम की जगह मिलिंद देवड़ा को सौंपी पार्टी की कमान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे...

25 Mar, 20:42 (IST)

मुंबई: कांग्रेस की मुंबई इकाई के नेताओं के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान की पृष्ठभूमि में सोमवार को पार्टी ने संजय निरूपम ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को कमान सौंप दी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देवड़ा को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी निरूपम के योगदान की सराहना करती है.

25 Mar, 19:08 (IST)

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बॉलीवुड अभिनता संजय दत्त (Sanjay Dutt) इलहाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. अब संजय दत्त ने खुद इस खबर की सच्चाई बताई है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें गलत है. मैं देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त का पूरी तरह से समर्थन कर रहा हूं. मैं सभी लोगों से यह गुजारिश करना चाहता हूं कि वह आने वाले चुनाव में वोट जरूर डाले."

25 Mar, 19:08 (IST)

भोपाल: मालेगांव बम विस्फोट मामले में दोषमुक्त हो चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने सोमवार को कहा कि वह भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं.भोपाल लोकसभा सीट भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है और इस सीट पर वर्ष 1989 से भाजपा का कब्जा है. साध्वी ने दिल्ली से फोन पर पीटीआई भाषा को बताया कि संगठन :भाजपा: ने यदि कहा तो वह दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव में उतरने के लिये तैयार हैं. उन्होने कहा, ‘‘दिग्विजय हिन्दू विरोधी नेता हैं और उन्होंने हिन्दुओं को आतंकवादी कहा था.’’

25 Mar, 19:07 (IST)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सोमवार को प्रतिष्ठित श्रीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. इस अवसर पर उनके पुत्र एवं नेकां नेता उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अब्दुल्ला इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत सादे तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया और तड़क-भड़क से दूरी बनाए रखी.

25 Mar, 19:06 (IST)

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगी तो उसके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की निगाहें क्रिकेट में शानदार वापसी पर लगी होगी. वहीं रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) पर निर्भर होगी कि ये उसे आक्रामक शुरूआत दिलाये. कप्तान अश्विन (R Ashwin) यह साबित करने के लिए बेताब होंगे कि वह इस प्रारूप में भी अंतर पैदा कर सकते हैं. मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई और मुजीबुर रहमान की मौजूदगी से पंजाब (Punjab) की गेंदबाजी मजबूत दिखती है.

25 Mar, 16:57 (IST)
दिल्ली: AAP के साथ गठबंधन पर कांग्रेस ने नहीं लिया कोई फैसला
25 Mar, 15:45 (IST)

कर्नाटक: मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मांड्या से नामांकन दाखिल किया.

25 Mar, 15:43 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई बेहद दिलचस्प होती जा रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक-दुसरे को शह और मात देने में जुट गई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस लखनऊ से जितिन प्रसाद को टिकट दे सकती हैं. लखनऊ से बीजेपी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दुबारा उम्मीदवार बनाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: जितिन प्रसाद को लखनऊ से राजनाथ सिंह को दे सकते हैं टक्कर, प्रियंका ने बनाया ये प्लान

25 Mar, 14:04 (IST)

राहुल गांधी ने कहा- 20 हजार सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे

25 Mar, 13:49 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस सदस्य राशिद अल्वी की जगह अमरोहा सीट से सचिन चौधरी चुनाव लड़ेंगे.

Read more


लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई बड़े चेहरे पर्चा दाखिल करेंगे. राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है.

आपको बता दें कि 23 मई को चुनावी नतीजे आएंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर में रक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाके से रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया की, “विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने लावायपोरा से प्रतिबंधित आतंकी के संगठन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. ये सभी कार में सवार थे.”

वहीं दूसरी ओर पटना जिले के बरह-बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई ओर 13 घायल लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस में आग लग गई. इस घटना में 4 लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र के पालघर में बस खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, 45 लोग घायल हो गए.

Share Now

\