केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में नोएडा विकास प्राधिकरण को थ्री स्टार रेटिंग दी है. वहीं अब नोएडा को भी कचरा मुक्त शहरों में शामिल किया गया है. ओडीएफ प्लस शहर बनने और थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के पीछे प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत बताई है.
नोएडा कचरा मुक्त शहरों में शुमार, मिली थ्री स्टार रेटिंग : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में जारी एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. वहीं कर्नाटक में आज 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी, इस बैठक में लॉकडाउन बढानें पर चर्चा की जा सकती है. इन दिनों लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल 16 और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है, जिसके बाद पेट्रोल 79.92 और डीजल 80.02 रुपये प्रति लीटर हुई. वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 2,378,648 हो गई है जबकि 121,902 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. पूर्वी लद्दाख के कुछ नए हिस्सों में चीन की ओर से लामबंदी की जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इससे यह संकेत मिलता है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) और देपसांग सेक्टरों में नया मोर्चा खोल सकती है. दिल्ली में मुंबई से ज्यादा कोरोना फैल चुका है. राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि 2365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना के 70390 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, मुंबई में 69528 केस आए हैं.