झारखंड में शनिवार को कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आए और 7 की मौत हो गई. नए आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,237 हो गई है, जिनमें से 3521 स्वस्थ और 83 मौतें शामिल हैं.
झारखंड में कोरोना के 214 नए मामले पाए, 7 की मौत: 25 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
25 जुलाई की ताजा खबरें: राजस्थान में सत्ता को लेकर तनातनी जारी है. सीएम अशोक गहलोत बीते दिन राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी और दोनों ही अपनें-अपनें स्टैंड पर डटे हुए हैं. सीएम गहलोत चाहते हैं कि विधानसभा सत्र बुलाया जाए ताकि वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर पाएं जबकि राज्यपाल की दलील है कि उन्हें किसी फैसले पर पहुंचने के लिए थोड़ा समय चाहिए.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के सियासत के बीच बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकारें जनता के बहुमत से बनती हैं, राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए. अब बात करें असम और बिहार में बाढ़ कि तो, दोनों की राज्यों की स्थिति ख़राब हो रही है. इस बाढ़ के कारण करीब 37 लाख की आबादी प्रभावित हुई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
असम में बाढ़ के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है. असम में 33 जिलों में 27 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बारपेटा, कोकराझार और मोरिगांव से मौत के मामले सामने आए हैं. बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य में इस साल 122 लोगों की मौत हुई है.
वहीं दुनियाभर में कोरोना महामारी को लेकर दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में 2.88 लाख नए संक्रमित मामले सामने आए, जबकि 6,182 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक एक करोड़ 59 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामनें आ चुके हैं, अब तक 6 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है.