केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को क्षेत्रीय श्रम आयुक्तपी. शिवराजन को 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 21 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 52 मरीज ठीक हुए हैं.
Himachal Pradesh reported 21 new #COVID19 cases and 52 cured cases today
Total cases: 57,210
Total cured cases: 55,797
Deaths: 961
Active cases: 436 pic.twitter.com/ZVf1sU3CzV— ANI (@ANI) January 24, 2021
कोरोना वायरस के मुंबई में रविवार को 479 नए केस पाए गए. 7 मरीजों की मौत हुई हैं.
479 new #COVID19 cases and 7 deaths have been reported in Mumbai today.
Total number of cases now at 3,06,045 pic.twitter.com/wRI9qsvSNf— ANI (@ANI) January 24, 2021
कोरोना के कर्नाटक में पिछेल 24 घंटे में 573 नए केस पाए गए. वहीं 4 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 401 लोग ठीक हुए हैं.
Karnataka reported 573 new #COVID19 cases, 401 discharges, and 4 deaths in the last 24 hours: State Health Department
Total cases: 9,36,051
Total discharges: 9,16,325
Death toll: 12,197
Active cases: 7,510 pic.twitter.com/tTn9IXvFlP— ANI (@ANI) January 24, 2021
जम्मू-कश्मीर में आज COVID-19 के 73 नए मामले सामने आए, 1929 की मौत
Jammu and Kashmir records 73 fresh COVID-19 cases, tally rises to 1,24,019; no new fatality due to the virus reported in last 24 hours in the UT, death toll stands at 1,929: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2021
केरल सरकार ने सौर घोटाला मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का फैसला किया
Kerala Government has decided to handover the Solar Scam cases to the Central Bureau of Investigation.
Many Congress leaders including former Chief Minister Oommen Chandy are accused in the case.— ANI (@ANI) January 24, 2021
बिहार: कृषि विभाग के लापता अधिकारी का शव आज पटना के साहेबनगर में मिला. जितेंद्र कुमार, एसपी पटना सिटी ने बताया, "जांच से पता चलता है कि मृतक 18 जनवरी को अपने घर से गया. आरोपी ने मृतक पर खुरपी से वार किया, शव को दफनाने की कोशिश की गई. मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं."
बिहार: कृषि विभाग के लापता अधिकारी का शव आज पटना के साहेबनगर में मिला।
जितेंद्र कुमार, एसपी पटना सिटी ने बताया, "जांच से पता चलता है कि मृतक 18 जनवरी को अपने घर से गया। आरोपी ने मृतक पर खुरपी से वार किया, शव को दफनाने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं।" pic.twitter.com/kpObZ4RhkR— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे. ये 46 किलोमीटर का रूट है. पुलिस हमारे साथ रहेगी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से
ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। ये 46 किलोमीटर का रूट है। पुलिस हमारे साथ रहेगी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से pic.twitter.com/394sHfo7Nf— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
कोरोना के तमिलनाडु में 569 नए केस, 7 की मौत
Tamil Nadu reported 569 new #COVID19 cases, 642 discharges, and 7 deaths in the last 24 hours: State Health Department, Govt of Tamil Nadu
Total cases: 8,34,740
Total discharges: 8,17,520
Death toll: 12,316
Active cases: 4,904 pic.twitter.com/hYLNJH19vy— ANI (@ANI) January 24, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिन (शनिवार) को 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्वास्थ्य सेवा योजना की शुरुआत की. जिसके तहत देश के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों (सीएपीएफ) को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे. गुवाहाटी के एमिंगॉन में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुछ कर्मियों के बीच 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्वास्थ्य कार्ड का औपचारिक रूप से वितरण किया. गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा एक संयुक्त पहल के साथ यह योजना सेवारत सीएपीएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी. इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा.
वहीं देश में 26 जनवरी को होनेवाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने बताया कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. परेड का रूट आज फाइनल किया जाएगा. शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई थी. पंजाब के संगरूर से तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 15 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये किसान 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं गुरदासपुर के 50 गांवों से निकले सैकड़ों ट्रैक्टर निकल चुके हैं. ये सभी किसान खाने-पीने के सामानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. पूर्व सैनिक भी शामिल हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को देर रात दिल्ली में एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो उनका इलाज कर रही है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार रात रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया है. उन्हें सांस की तकलीफ है. मिली जानकारी के अनुसार उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है.