24 Jan, 23:47 (IST)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को क्षेत्रीय श्रम आयुक्तपी. शिवराजन  को 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

24 Jan, 22:46 (IST)
वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने आज सात फेरे लिए.
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

24 Jan, 21:51 (IST)

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 21 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 52 मरीज ठीक हुए हैं.

24 Jan, 21:12 (IST)

कोरोना वायरस के मुंबई में रविवार को 479 नए केस पाए गए. 7 मरीजों की मौत हुई हैं.

24 Jan, 20:41 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में पिछेल 24 घंटे में 573 नए केस पाए गए. वहीं 4 लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 401 लोग ठीक हुए हैं.

24 Jan, 20:02 (IST)

जम्मू-कश्मीर में आज COVID-19 के 73 नए मामले सामने आए, 1929 की मौत

24 Jan, 19:44 (IST)

केरल सरकार ने सौर घोटाला मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का फैसला किया

24 Jan, 19:30 (IST)

बिहार: कृषि विभाग के लापता अधिकारी का शव आज पटना के साहेबनगर में मिला. जितेंद्र कुमार, एसपी पटना सिटी ने बताया, "जांच से पता चलता है कि मृतक 18 जनवरी को अपने घर से गया. आरोपी ने मृतक पर खुरपी से वार किया, शव को दफनाने की कोशिश की गई. मुख्य आरोपी के अलावा 2-3 लोग और शामिल हैं."

24 Jan, 19:11 (IST)

ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे. ये 46 किलोमीटर का रूट है. पुलिस हमारे साथ रहेगी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से

24 Jan, 18:53 (IST)

कोरोना के तमिलनाडु में 569 नए केस, 7 की मौत

Load More

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिन (शनिवार) को 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्वास्थ्य सेवा योजना की शुरुआत की. जिसके तहत देश के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों (सीएपीएफ) को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे. गुवाहाटी के एमिंगॉन में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुछ कर्मियों के बीच 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्वास्थ्य कार्ड का औपचारिक रूप से वितरण किया. गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा एक संयुक्त पहल के साथ यह योजना सेवारत सीएपीएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी. इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा.

वहीं देश में 26 जनवरी को होनेवाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने बताया कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. परेड का रूट आज फाइनल किया जाएगा. शनिवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक हुई थी. पंजाब के संगरूर से तीन हजार ट्रैक्टरों के साथ 15 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ये किसान 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे. वहीं गुरदासपुर के 50 गांवों से निकले सैकड़ों ट्रैक्टर निकल चुके हैं. ये सभी किसान खाने-पीने के सामानों के साथ दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. पूर्व सैनिक भी शामिल हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को देर रात दिल्ली में एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो उनका इलाज कर रही है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार रात रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया है. उन्हें सांस की तकलीफ है. मिली जानकारी के अनुसार उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है.