24 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, मैदान पर रखा दो मिनट का मौन

24 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

24 Feb, 22:18 (IST)
India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले T20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, अम्पायर और अधिकारी मैच शुरू होने से पहले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
24 Feb, 22:12 (IST)

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. लेकिन नेता अभी से ही अपना बयानबाजी शुरू कर दिए है. रविवार को कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने एक विवादित बयान दिया. मुरादाबाद में आयोजित के रैली में केशव देव मौर्य ने विवादित बयान देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए महान दल के कार्यकर्ता सिर्फ पंजे का निशान देखेंगे, कांग्रेस का प्रत्याशी बाहर का हो या अंदर, अच्छा हो या बुरा, नहीं देखा जाएगा. भले ही पाकिस्तान से आकर लड़े, महान दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे वोट देकर जिताएंगे

24 Feb, 22:11 (IST)

लखनऊ: कहावत है कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. एक ना एक दिन मंजिल उसे जरूर मिलती है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले श्याम बाबू के साथ हुआ. उनके कड़ी मेहनत और परिश्रम से उन्होंने पीसीएस 2016 की परीक्षा पास की है. इस परीक्षा को उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर कांस्टेबल 14 साल ड्यूटी करके पास किया है. घोषित इस परीक्षा में उन्होंने 52वीं रैंक हासिल किया है.

24 Feb, 22:08 (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) रविवार को अमेठी पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के चेक किसानों को वितरित किए. योजना की शुरुआत स्मृति ईरानी ने 25 किसानों को किसान सम्मान प्रमाण पत्र देकर की. इस दौरान पुलवामा शहीदों के लिए मौन भी रखा गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश पासी, विधायक दलबहादुर कोरी, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

24 Feb, 22:07 (IST)

बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को एक विमान को हाईजैक (Hijack) करने की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका (Dhaka) से दुबई (Dubai) जा रहे बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश की गई. इसके बाद चटगांव (Chittagong) के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्लाइट BG 147 को हाईजैक करने की कोशिश की गई. शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन के उतरते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया. जानकारी के मुताबिक, सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है.

24 Feb, 17:33 (IST)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए. इसके अलावा दो जवान घायल बताए जा रहे हैं.

24 Feb, 16:39 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में चल रहे कुंभ में डुबकी लगाई और त्रिवेणी, संगम की आरती कर पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'कुंभ में पवित्र स्नान करने का सौभाग्य मिला. 130 करोड़ भारतीयों की भलाई के लिए प्रार्थना की.'

24 Feb, 16:03 (IST)

आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. कुलगाम के तारिगाम में आज दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर कुलगाम के तारिगाम इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

24 Feb, 14:52 (IST)

नई दिल्ली: वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा.उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पथराव किया. वंदे भारत एक्सप्रेस भी इस पथराव की चपेट में आ गयी.

24 Feb, 13:25 (IST)

गोरखपुर में 'किसान सम्मान निधि' योजना को किया लॉन्च. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा किसानों के लिए आजादी के बाद सबसे बड़ी योजना.

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से देश के किसानों को बड़ा तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये ट्रांसफर करेंगे. उनके इस दौरे को पीएम मोदी की चुनावी योजना की शुरुआत बताया जा रहा है. पीएम मोदी रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) से किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर वह किसानों के साथ मन की बात भी करेंगे.

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पहली किश्त के दो हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को एक वर्ष में तीन किश्त से छह हजार रुपये दिए जाएंगे. यह धनराशि बैंकों से सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए एक करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचाने के लिए दिन-रात काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों को इस योजना का फायदा लेने के लिए राज्य सरकारों से पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\