24 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, मैदान पर रखा दो मिनट का मौन
24 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से देश के किसानों को बड़ा तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये ट्रांसफर करेंगे. उनके इस दौरे को पीएम मोदी की चुनावी योजना की शुरुआत बताया जा रहा है. पीएम मोदी रविवार को गोरखपुर (Gorakhpur) से किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर वह किसानों के साथ मन की बात भी करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पहली किश्त के दो हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को एक वर्ष में तीन किश्त से छह हजार रुपये दिए जाएंगे. यह धनराशि बैंकों से सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए एक करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचाने के लिए दिन-रात काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों को इस योजना का फायदा लेने के लिए राज्य सरकारों से पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था.