पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 1590 नए केस मिले, 32 मरीजों की मौत: 24 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

24 Dec, 23:38 (IST)

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 1590 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 32 मरीजों की मौत भी हुई हैं.

24 Dec, 22:49 (IST)

पीएम मोदी कल 9 करोड़ किसानों से करेंगे बात करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने आज एक ट्वीट किया है.

24 Dec, 22:10 (IST)

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में क्रिसमस की पूर्व संध्या ओल्ड सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च को सजाकर रोशनी से जगमग किया गया.

24 Dec, 21:42 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1038 नए केस पाये गये. वहीं दस मरीजों की मौत हुई हैं.

24 Dec, 20:50 (IST)

पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा होंगे राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष होंगे.

24 Dec, 20:25 (IST)

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1063 नए केस पाए गए. वहीं 37 की मौत हुई हैं. जबकि 1120 मरीज ठीक हुए हैं.

24 Dec, 20:22 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में आज 3580 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 89 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है 3171 लोग ठीक भी हुए हैं.

24 Dec, 19:46 (IST)

पुणे नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 4 जनवरी से फिर से खोलने के लिए 9 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल। सभी स्कूलों को COVID19 SOPs का पालन करना होगा: पुणे नगर निगम, महाराष्ट्र

24 Dec, 19:25 (IST)

अटल दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- भारत में कोई मुस्लिम रामलीला का पात्र बनता तो फतवा जारी हो जाता

24 Dec, 19:02 (IST)

आज राजस्थान में 1,001 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 3,02,709 हो गई है जिसमें 11,759 सक्रिय मामले और 2,88,388 डिस्चार्ज और 2,650 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Read more


देश और दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा ही है. इन दिनों कई मामले ऐसे भी आ रहे हैं जिनमे कोरोना के अन्य लक्षण देखें गए हैं. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में 6.72 लाख नए मामले सामने आए और 13,291 संक्रमितों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील, मैक्सिको, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, रूस, पोलांड, साउथ अफ्रीका में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. दुनियाभर में इन वैश्विक महामरी से संक्रमितों का आंकड़ा 7.90 करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि इसकी चपेट में आकर 17.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5.56 करोड़ लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है, परंतु अभी भी 2.16 करोड़ लोग इससे संक्रमित हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं देश में राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. आज किसान आंदोलन का 29वां दिन है. केंद्रीय कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए संशोधन के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने बीते दिन खारिज कर दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति कोविंद से मिल कर कृषि कानूनों के खिलाफ इकट्ठा किए गए दो करोड़ हस्ताक्षर सौपेंगे और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे.

बात करें देश में मौसम की तो आज सुबह 5.30 बजे अमृतसर और बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई है. साथ ही पालम में 50 मीटर और बहराइच में 200 मीटर विजिबिलिटी रही है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घने कोहरे की स्थिति देखी गई है. दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीत लहर जारी है साथ ही बर्फ़बारी की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा 31 दिसंबर तक शीत लहर जारी रहेगी.

Share Now

\