पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 1590 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 32 मरीजों की मौत भी हुई हैं.
West Bengal reports 1,590 new #COVID19 cases, 2,054 discharges, and 32 deaths today, as per State Health Department
Total cases: 5,43,214
Total recoveries: 5,18,516
Active cases: 15,193
Death toll: 9,505 pic.twitter.com/zSuuTJwO7w— ANI (@ANI) December 24, 2020
पीएम मोदी कल 9 करोड़ किसानों से करेंगे बात करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने आज एक ट्वीट किया है.
कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में क्रिसमस की पूर्व संध्या ओल्ड सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च को सजाकर रोशनी से जगमग किया गया.
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में क्रिसमस की पूर्व संध्या ओल्ड सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च को सजाकर रोशनी से जगमग किया गया। pic.twitter.com/K2Bx6Ybxfz— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1038 नए केस पाये गये. वहीं दस मरीजों की मौत हुई हैं.
Madhya Pradesh reported 1,038 new #COVID19 cases, 1,118 recoveries, and 10 deaths today.
Total cases: 2,35,369
Total recoveries: 2,21,169
Death toll: 3,524
Active cases: 10676— ANI (@ANI) December 24, 2020
पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा होंगे राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष होंगे.
Former India pacer Chetan Sharma will be new chairman of BCCI's senior national selection committee— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2020
दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1063 नए केस पाए गए. वहीं 37 की मौत हुई हैं. जबकि 1120 मरीज ठीक हुए हैं.
Delhi reports 1,063 new #COVID19 cases, 1,120
recoveries and 37 deaths in the last 24 hours, as per Delhi Health Department
Total cases: 6,20,681
Total recoveries: 6,02,388
Death toll: 10,384
Active cases: 7,909 pic.twitter.com/MazjzX84kT— ANI (@ANI) December 24, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 3580 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 89 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है 3171 लोग ठीक भी हुए हैं.
Maharashtra reported 3,580 new #COVID19 cases, 3,171 discharges, and 89 deaths today, as per State Health Department
Total cases: 19,09,951
Total recoveries: 18,04,871
Total active cases: 54,891
Total active cases: 54891— ANI (@ANI) December 24, 2020
पुणे नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 4 जनवरी से फिर से खोलने के लिए 9 वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल। सभी स्कूलों को COVID19 SOPs का पालन करना होगा: पुणे नगर निगम, महाराष्ट्र
Schools for students of 9th to 12th standard to reopen from 4 January in the jurisdiction of Pune Municipal Corporation. All schools will have to follow the COVID19 SOPs: Pune Municipal Corporation, Maharashtra— ANI (@ANI) December 24, 2020
अटल दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- भारत में कोई मुस्लिम रामलीला का पात्र बनता तो फतवा जारी हो जाता
मैंने उनसे कहा कि आप मुस्लिम होने के बावजूद राम, सीता या हनुमान बने थे। उन्होंने कहा हमारे यहां राम को लोग बड़ी श्रद्धा के साथ सम्मान करते हैं। मैंने कहा अगर भारत के अंदर कोई बनता तो फ़तवा जारी हो गया होता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (2/2) https://t.co/dJQUyMG4hR— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
आज राजस्थान में 1,001 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 3,02,709 हो गई है जिसमें 11,759 सक्रिय मामले और 2,88,388 डिस्चार्ज और 2,650 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Rajasthan reported 1,001 new #COVID19 cases, 8 deaths and 970 recoveries/discharges today.
Total cases: 3,02,709
Death toll: 2,650
Total recoveries/discharges: 2,88,388
Active cases: 11,759— ANI (@ANI) December 24, 2020
देश और दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा ही है. इन दिनों कई मामले ऐसे भी आ रहे हैं जिनमे कोरोना के अन्य लक्षण देखें गए हैं. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में 6.72 लाख नए मामले सामने आए और 13,291 संक्रमितों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील, मैक्सिको, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, रूस, पोलांड, साउथ अफ्रीका में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. दुनियाभर में इन वैश्विक महामरी से संक्रमितों का आंकड़ा 7.90 करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि इसकी चपेट में आकर 17.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5.56 करोड़ लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है, परंतु अभी भी 2.16 करोड़ लोग इससे संक्रमित हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश में राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. आज किसान आंदोलन का 29वां दिन है. केंद्रीय कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए संशोधन के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने बीते दिन खारिज कर दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति कोविंद से मिल कर कृषि कानूनों के खिलाफ इकट्ठा किए गए दो करोड़ हस्ताक्षर सौपेंगे और तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे.
बात करें देश में मौसम की तो आज सुबह 5.30 बजे अमृतसर और बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई है. साथ ही पालम में 50 मीटर और बहराइच में 200 मीटर विजिबिलिटी रही है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घने कोहरे की स्थिति देखी गई है. दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीत लहर जारी है साथ ही बर्फ़बारी की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा 31 दिसंबर तक शीत लहर जारी रहेगी.