उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर बरकरार, 24 ट्रेनें लेट, यातायात प्रभावित

पूरा उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर बरकरार है. मंगलवार सुबह भी राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. मंगलवार को उत्तर रेलवे की 24 ट्रेन लेट चल रही हैं.

ठंड और कोहरे का कहर बरकरार (Photo Credit-ANI)

पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर बरकरार है. मंगलवार सुबह भी राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही. घने कोहरे के कारण लगातार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे जनवरी महीने के बाद फरवरी महीने में भी ठंड और कोहरे का सितम कम होता नहीं दिख रहा है. ट्रेन यात्री हो या हवाई सफर करने वाले लोग कोहरे से सभी परेशान हैं. मंगलवार को उत्तर रेलवे की 24 ट्रेन लेट चल रही हैं.

इससे पहले सोमवार को भी मौसम का यही हाल था. घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम थी. कई फ्लाइट्स भी देरी से चली थीं. वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 27 ट्रेनें लेट थीं. इसके अलावा फॉग के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. घने कोहरे में गाड़ी चला पाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान एक बड़ा हादसा भी हो गया था. घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ वाहन आपस में टकरा गए जिससे 14 लोग घायल हो गए.

मंगलवार को लेट ट्रेनों में ट्रेन संख्या 12381, 14005,12397, 12801 छह घंटे, 14217, 12427 पांच घंटे, 12561,11057 चार घंटे, 13413, 12309, 12559, 12561 समेत अन्य कई ट्रेने दो से तीन घंटे लेट हैं.  मौसम विभाग के अनुसार 5 से 8 फरवरी तक बूंदाबांदी के आसार हैं. जिससे कोहरा और बढेगा. ऐसे में रेल यात्रियों की समस्या और बढ़ सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों लिए जिम्मेदार है ये फॉल्ट लाइन

Bharti Airtel ने एलन मस्क के साथ की बड़ी डील, SpaceX की भारत में एंट्री, जल्द मिलेगा Starlink हाई-स्पीड इंटरनेट

Pune Shocker: नशा करने के लिए नहीं दिए पैसे तो नशेड़ी बेटे ने जला दिए 13 दुपहिया वाहन, मां ने पुलिस से की मांग.. सख्त सजा मिले, पिंपरी चिंचवड की घटना से सोसाइटी के नागरिकों में रोष

\