कुंभ मेला 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला पर कहा, अभी तक केवल २ 'स्नान' का प्रदर्शन किया गया है और उसमे 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया है. मुझे विश्वास है कि सभी 6 'स्नान' के अंत तक इस प्रयागराज कुंभ में 15 करोड़ से अधिक भक्तों को एक साथ लाने का रिकॉर्ड कायम होगा.
CM Yogi Adityanath on #KumbhMela2019: Only 2 'snan' have been performed so far and more than 3 crore devotees already participated in them. I am confident that by the end of all 6 'snan' this Prayagraj Kumbh would have the record of bringing together over 15 crore devotees. pic.twitter.com/ueO2H2prnJ— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2019
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी नौकरी में खराब प्रदर्शन पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर पांच रक्षा मंत्रालय के नागरिक अधिकारियों को भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
Defence Minister Nirmala Sitharaman approves a proposal to send five Defence Ministry civilian officers on compulsory retirement over poor performance in their jobs. pic.twitter.com/ZvAb8SiJYD— ANI (@ANI) January 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनका हौसला भी बढ़ाया. बच्चे भी पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दो मुख्य श्रेणियों-बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार में दिए गए. बाल शक्ति पुरस्कार लड़कों और लड़कियों को अन्वेषण, पढ़ाई, खेल-कूद, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिये गए. जबकि, बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके बाल कल्याण के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए प्रदान किए गए.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with winners of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2019. pic.twitter.com/GXuCGo6QZC— ANI (@ANI) January 24, 2019
शाहजहांपुर: 23 से 25 जनवरी तक देशव्यापी हड़ताल में आयुध कारखानों के श्रमिकों ने लिया भाग. मीडिया से पूछे जानें पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को खत्म करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
Shahjahanpur: Workers of ordnance factories participate in the nationwide strike from Jan 23-25. A worker says, “We demand National Pension System (NPS) to be scrapped & old pension scheme to be restored. We'll go on indefinite strike if demands are not fulfilled.” pic.twitter.com/RRnms8O8Ke— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2019
हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी चंद्रकला को यूपी के अवैध बालू खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं पहुंची. हालांकि समय पर उनके वकील एस अहमद सऊद ने प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ कार्यालय में पहुंचे. बी चंद्रकला के वकील एस अहमद सऊद कहा कि हमने वो दस्तावेज जमा कर लिए हैं जो ईडी ने मांगे थे. वह नियत समय पर उपस्थित होगी. ईडी की तरफ से मांगी गई जानकारयों से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए. ईडी ने बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था.
IAS officer B Chandrakala was summoned by Enforcement Directorate to their Lucknow office today in connection with illegal sand mining case of UP. B Chandrakala’s lawyer S Ahmed Saud says, “We've submitted the documents that ED had asked for. She will be appearing in due course.” pic.twitter.com/UIZj6sMMVP— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2019
ईवीएम हैकिंग विवाद के 3 दिन बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि वापस बैलट पेपर्स से चुनाव नहीं कराए जाएंगे. दिल्ली में आज एक कार्यक्रम के दौरान CEC सुनील अरोड़ा ने कहा, "हम EVM और VVPAT का उपयोग करना जारी रखेंगे. हम राजनीतिक दलों सहित किसी भी हितधारक से किसी भी आलोचना और प्रतिक्रिया के लिए खुले हैं. साथ ही हम इन मतपत्रों को छोडने और शुरू करने के लिए भयभीत, तंग या मजबूर नहीं होने जा रहे हैं." आपको बता दें कि हाल ही में लंदन में हैकथॉन के दौरान एक कथित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे और भारत में इस्तेमाल हो रही EVM को हैक कर सकते हैं. दिल्ली में CEC सुनील अरोड़ा ने कहा- हम EVM और VVPAT का उपयोग करना जारी रखेंगे. साथ ही हम इन मतपत्रों को छोडने और शुरू करने के लिए भयभीत, तंग या मजबूर नहीं होने जा रहे हैं.
CEC Sunil Arora in Delhi: We will continue to use EVMs & VVPATs. We are open to any criticism & feedback from any stakeholder including political parties. At the same time, we are not going to be intimidated, bullied or coerced into giving up these and start era of ballot papers. pic.twitter.com/bco5DOSfTd— ANI (@ANI) January 24, 2019
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नाम गुरुवार को एक और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है. दरअसल ISRO आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्षतट से पीएसएलवी-सी 44 रॉकेट प्रक्षेपण करने वाला है. इस साल के पहले प्रक्षेपण में एक इमेजिंग सैटेलाइट माइक्रोसैट-आर व इसके साथ ही छात्रों द्वारा बनाए गए प्रायोगिक अंतरिक्ष उपकरण 'कलामसैट' का प्रक्षेपण किया जाएगा. इसरो के मुताबिक चार स्तरों वाले प्रक्षेपण में बारी-बारी से ठोस व तरल चरण शामिल हैं. पीएसएलवी-सी44, पीएसएलवी-डीएल का पहला मिशन है और यह पीएसएलवी का नया संस्करण है. वाहन का चौथा चरण (पीएस-4) उच्चतर सर्कुलर कक्ष में प्रवेश करेगा. छात्रों के प्रायोगिक उपकरण 'कलामसैट' आर्बिटल प्लेटफार्म के तौर पर पहली बार पीएस-4 का इस्तेमाल करेगा.
The Indian Space Research Organisation (ISRO) will launch its 46th flight of Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV-C44) today
Read @ANI Story| https://t.co/yNFYGy98lb pic.twitter.com/ukbOaiCJAY— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2019
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उलावास इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत गिरने के चलते पांच से ज्यादा लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई.
#Haryana: Three NDRF teams rushed to the site of building collapse in Ullawas, Gurugram. More than five people are trapped after a four-storey building collapsed early morning today pic.twitter.com/42P4vlEL7i— ANI (@ANI) January 24, 2019
गुरुवार की सुबह हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उलावास इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत गिरने के चलते पांच से ज्यादा लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई. मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल वो अपना पूरा ध्यान पीड़ितों को मलबे से निकालने पर लगा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार है या फिर किस वजह से यह हादसा हुआ इसकी जांच राहत-बचाव कार्य के बाद की जाएगी. सभी खास खबरों की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें....
वहीं, उत्तर भारत में शीतलहर का कहर बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में दिन की शुरुआत सर्द एवं कोहरे के साथ हुई. रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोहरे के चलते 14 ट्रेनें औसतन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. रांची-दिल्ली, जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ, फरक्का एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदाह राजधानी उन ट्रेनों में शामिल हैं जो अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
हालांकि, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को आधिकारिक तौर पर महासचिव नियुक्त किया है. इस पर जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें काम करने के लिए कुछ सालों का समय दिया जाए. इसके बाद देश की जनता तय करेगी कि वह जिम्मेदारियां संभालने में सक्षम हैं या नहीं. उन्होंने कहा, 'अगर हम सोचते हैं कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह प्रियंका गांधी हो या कोई भी हो, सीमित समय अवधि में देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक में बड़ा बदलाव ला सकता है, तो यह ठीक नहीं हो.