IPL 2020: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा- हम टूर्नामेंट में जिस स्थिति में हैं, वह देखकर बुरा लगता है : 23 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

23 Oct, 23:50 (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को आईपीएल-13 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 10 विकेट से हरा दिया. टीम की इस हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद निराश हैं. मैच के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम इस सीजन में जिस स्थिति में है उसे देखकर वे काफी निराश हैं. धोनी ने कहा, "जब आपको यह देखना पड़े कि चीजें कहां गलत हो रही हैं, इससे दुख पहुंचता है. खासकर इस साल, यह हमारा साल नहीं रहा है. आप चाहे आठ विकेट से हारो या 10 विकेट से, इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन टूर्नामेंट में हम जहां हैं उसे देखकर दुख होता है."

23 Oct, 23:40 (IST)

अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 68 नए कोविड-19 मामले, 1 मौतें और 206 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। राज्य में कुल मामले 14,145 हो गए, जिनमें 33 मौतें और 11,613 रिकवरी शामिल हैं. सक्रिय मामले 2,499 हैं.

23 Oct, 22:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.

23 Oct, 22:48 (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आज से बेस्ट बसों को पूरी क्षमता के साथ यात्रियों को ले जाने की अनुमति दे दी है. यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

23 Oct, 22:33 (IST)

शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 10 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मुंबई की टीम ने चेन्नई द्वारा दिए गए 115 रन के लक्ष्य को 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया.

Read more


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई. दुर्घटना के दौरान मॉल में तक़रीबन 500 लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

सियासत अपने चरम पर हैं, बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. अब इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. दोनों नेता राज्य में अपने-अपने गठबंधन के लिए रैलियां भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए सासाराम, गया और भागलपुर में तीन रैलियों में NDA के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना महामारी के पिछले 24 घंटों में 4.76 लाख मामले सामनें आए हैं, साथ ही बीते दिन 6,450 लोगों की मौत हो गई. दुनियाभर में अबतक 4.19 करोड़ से अधिक लोग महामारी से संक्रमित हैं.. इसमें से 11.42 लाख से अधिक लोगों की महामारी के चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं 3.11 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 96.47 लाख एक्टिव केस हैं. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन, स्पेन, अर्जेंटीना में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

Share Now

\