Coronavirus Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई.
नई दिल्ली, 12 मार्च: भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे. यह भी पढ़े: Covid Vaccination: कोविड टीकाकरण के 55वें दिन त्योहार के चलते कम लगे टीके
देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.86 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.