गुजरात: ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे न देने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, पुलिस में मामला दर्ज
गुजरात के सूरत में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. 23 वर्षीय महिला ने इस मामले पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने अपने बयान में बताया कि जब उसके मां-बाप ने पति को ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए 40,000 नहीं दिए तो उसने मुझे तीन तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मुझे इंसाफ चाहिए, उस शख्स को सजा मिलनी ही चाहिए.
गुजरात के सूरत में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. 23 वर्षीय महिला ने इस मामले पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने अपने बयान में बताया कि जब उसके मां-बाप ने पति को ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए 40,000 नहीं दिए तो उसने मुझे तीन तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मुझे इंसाफ चाहिए, उस शख्स को सजा मिलनी ही चाहिए. मेरी दो साल की बेटी है उसे लेकर मैं कहां जाउंगी? महिला ने मीडिया को बताया कि, मेरा पति मुझे अपने घर ले गया और अपने मां बाप के सामने, पूरे मोहल्ले के सामने चिल्ला-चिल्लाकर तीन तलाक दे दिया. उसके बाद मेरी सास मुझे मायके छोड़ आई. महिला ने रो-रोकर प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है कि तीन तलाक पर को कड़ी कार्रवाई करें और मुझे इंसाफ दिलाएं. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति अकरम शेख मुझसे पैसे मांगता था. उसके किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध हैं, इसलिए वो मुझे खर्चा नहीं देता था. घर का रेंट भी नहीं देता था और जब मैं पैसे मांगती तो मुझे मारता और गला दबाता था. उसके बाद भी मैंने सब बर्दाश्त किया और अपनी शादी बचाने की कशिश की.
पीड़िता और सूरत पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकारी
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में महिला करती थी तंबाकू से मंजन, फिर पति ने ऐसा फैसला किया की पूरे परिवार में मच गया कोहराम
पीड़िता ने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है कि वो तीन तलाक पर कुछ ऐसा कानून ले आए की तीन तलाक बोलने से पहले मर्दों को दस बार सोचना पड़े.पुलिस स्टेशन में अकरम शेख के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.