23 Punjab MLAs Test COVID-19 Positive: पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के 23 विधायक अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले ही पंजाब के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के अब तक 23 विधायकों के कोराना वायरस संक्रमित होना चिंता का विषय है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के 23 विधायक अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले ही पंजाब के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के अब तक 23 विधायकों के कोराना वायरस संक्रमित होना चिंता का विषय है.
पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 28 अगस्त को आयोजित होना है. जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने सत्र में भाग लेने के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के वास्ते संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य किया है. जिसके लिए कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब हो कि पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 49 और मरीजों की मौत हो गई थी. जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़ कर 1,178 हो गई है, वहीं, पंजाब में मंगलवार को संक्रमण के 1293 नये मामले सामने आये. जिससे प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 44,577 पर पहुंच गया. राज्य सरकार द्वारा मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.