आजम खान के भू-माफिया घोषित किए जाने के बाद अब तक दर्ज हुए 23 मामले, कही ये बड़ी बात
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर आजम खान ने कहा कि, बीजेपी को चुनाव में हराने के बाद मुझे टारगेट किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर जांच के बाद सच्चाई खुदबखुद सामने आ जाएगी. जिधर देखता हूं दुश्मन ही दुश्मन हैं. सपा के उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण तेजी से शुरू हुआ. साल 2012 में, अखिलेश यादव सरकार ने आजम खां को विश्वविद्यालय का आजीवन कुलाधिपति बनाए जाने को मंजूरी दी थी.
सपा (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को जौहर यूनिवर्सिटी मामले में किसानों की जमीनें कब्जा करने के आरोप में फंसे सपा सांसद आजम खान को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया है. अब तक आजम खान पर 23 एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी हैं. इसमें आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का भी नाम शामिल है. आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट, मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की परिकल्पना 2004 में एक निजी उर्दू विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी.
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर आजम खान ने कहा कि, बीजेपी को चुनाव में हराने के बाद मुझे टारगेट किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर जांच के बाद सच्चाई खुदबखुद सामने आ जाएगी. जिधर देखता हूं दुश्मन ही दुश्मन हैं. सपा के उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण तेजी से शुरू हुआ. साल 2012 में, अखिलेश यादव सरकार ने आजम खां को विश्वविद्यालय का आजीवन कुलाधिपति बनाए जाने को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें:- जया प्रदा ने SP सांसद आजम खान के निर्वाचन को अदालत में दी चुनौती, नोटिस जारी
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में आजम के खिलाफ लड़ने वाली भाजपा नेता जयाप्रदा ने पिछले महीने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दायर कर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में लाभ का पद धारण करने के कारण नवनिर्वाचित सांसद को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की थी.