कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी.के. शिवकुमार से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगी. सोनिया के साथ इस दौरान कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी हो सकते हैं. (इनपुट आईएनएस)
मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से तिहाड़ जेल में सोनिया गांधी कल करेंगी मुलाकात: 22 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. देश में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल रखा है. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि जेल में पिछले 43 दिन में उनका पांच किलो वजन कम हो चुका है और वह दो बार बीमार पड़ चुके हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सिब्बल ने कहा कि सर्दियां शुरू हो रही हैं और ऐसे में 74 साल के चिदंबरम को और सेहत संबंधी कठिनाइयां हो सकती हैं.
आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 55वां जन्मदिन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को उनकी जन्मदिन की बधाई दी. वहीं कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायबरेली जा सकती हैं. रायबरेली में 22 से 24 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आपको बता दें कि प्रयागराज के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में दस स्टूडेंट को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही निलंबित स्टूडेंट को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही उन्हें 25 अक्टूबर को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में तलब किया गया है.
देश में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल रखा है. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इससे दिल्ली की आबोहवा में सुधार होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण रामनाथपुरम में सभी स्कूल आज बंद रहेंगी