जयपुर के रहने वाले पीयूष सिंह नामक एक शख्स 20 मार्च को लापता हो गया था. उसे हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पाया गया, जहां तब्लीगी जमात की सूची में उसका नाम मोहम्मद अली के नाम से पंजीकृत था.
जयपुर से लापता शख्स निजामुद्दीन मरकज में मिला : 22 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वहीं देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज 3 बजे समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी 83 दिनों के बाद प्रयागराज और चित्रकूट के दौरे पर जा रहे हैं.
कोरोना महामारी संकट के दौरान मोदी सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रख चुकी हैं. अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
वहीं देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज 3 बजे समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस द्वारा बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शामिल होने पर संशय बरकरार है जबकि इस बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
1 जून से चलने वाली ट्रेन को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे ने आज यानी 22 मई से आरक्षण काउंटर, कॉमन सर्विस सेंटर और एजेंटों के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा को फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट में अंतिम दौरा किया था. पीएम मोदी 83 दिनों यानि कि लगभग 3 महीने के बाद फिर दौरे पर जा रहे हैं.