पश्चिम बंगाल: साल्ट लेक सिटी में BSNL की बिल्डिंग में निकला धुआं, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूदय
पश्चिम बंगाल: साल्ट लेक सिटी में BSNL की बिल्डिंग में निकला धुआं, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद : 22 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
श्रावण माह के पहले सोमवार पर आज 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
श्रावण माह के पहले सोमवार पर आज 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार तड़के सुबह तीन बजे भगवान महाकालेश्वर का दूध-दही से अभिषेक किया गया, जिसके बाद विधि-विधान से पंडे-पूजारियों ने महाकाल की भस्म आरती की. खास बात है कि आज डेढ़ घंटे पहले ही महाकाल की आरती की गई. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बागमती और कमला-बलान में आई हाहाकारी बाढ़ से दरंभगा के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में फंसे ज्यादातर लोगों के पास खाने तक के लिए कुछ नहीं है. जुगाड़ के सहारे किसी तरह जिंदगी कट रही है. बाढ़ में बेघर हो चुके लोगों की शिकायत है कि अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची.
भारत इतिहास रचने की तैयारी में है. चंद्र अभियान के तहत आज चंद्रयान 2 दोपहर लॉन्च होगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के. सिवन ने बताया कि आज शाम 2:43 बजे से चंद्रयान-2 लांच करने की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.