Coronavirus Cases Update India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 22,065 नए मामले दर्ज, एक दिन में 354 संक्रमितों की हुई मौत

भारत तेजी से कोरोना वायरस के एक करोड़ मामलों की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामलों वाला देश बना हुआ है. जैसा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 22,065 नए मामले दर्ज किए गए, और 354 मौते हुईं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर: भारत तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक करोड़ मामलों की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामलों वाला देश बना हुआ है. जैसा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 22,065 नए मामले दर्ज किए गए, और 354 मौते हुईं. मंगलवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,06,165 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कल्याण ने यह जानकारी दी. पिछली बार 20,000 के करीब मामले 2 जुलाई को दर्ज किए गए थे, जब 20,903 ताजा मामले सामने आए थे. 3 जुलाई को यह 22,771 था, 6 जुलाई को यह 22,251 था.

सोमवार को, भारत ने 27,071 नए मामले दर्ज किए थे. कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,43,709 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 34,477 और लोगों के ठीक होने के साथ इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94,22,636 हो गई है. वर्तमान में, 3,39,820 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर 94.98 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7.28 करोड़ के पार, 16.2 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 15,55,60,655 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 9,93,665 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना है. दैनिक नए मामलों में से 70 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश- महाराष्ट्र (2,949), केरल (2,707), पश्चिम बंगाल (1,834), छत्तीसगढ़ (1,615), दिल्ली (1,376), राजस्थान (1,250), उत्तर प्रदेश (1,172), तमिलनाडु (1,141) गुजरात, और मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए हैं.

Share Now

\