बिहार: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाला 22 वर्षीय युवक हुआ गिरफ्तार, मोबाईल फोन जब्त

बिहार के नाजनी चौक निवासी 22 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम का भारत विरोधी व्हाट्सएप ग्रुप चलाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. व्यक्ति का नाम सद्दाम कुरैशी है. आरोपी के मोबाईल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

बेतिया/बिहार : पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया (Betia) के नगर थाना क्षेत्र के तहत नाजनी चौक निवासी 22 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम का भारत (India) विरोधी व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp) चलाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सद्दाम कुरैशी (Saddam Qureshi) है, जो इस व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जिस मोबाईल फोन से इस ग्रुप को सद्दाम संचालित कर रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है. सद्दाम को देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने की साजिश करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Share Now

\