अमेरिका के पहलेसीनेटर Rand Paul कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव
कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने खुद को क्वारंटाइन में रखा
German Chancellor Angela Merkel in quarantine after meeting virus-infected doctor, reports AFP news agency quoting spokesman (File pic) pic.twitter.com/6yLxVPGCii— ANI (@ANI) March 22, 2020
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए रविवार 22 मार्च को रात 9 बजे से आगामी 31 मार्च 2020 तक राज्य के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक, पंचकूला राजस्व जिलों में लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले की पीएम मोदी ने निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
Strongly condemn the Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh. My tributes to the security personnel martyred in the attack. Their valour will never be forgotten. Condolences to the bereaved families. I pray for a quick recovery of those injured.— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय: #कोरोनावायरस के मद्देनजर, राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी.
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय: #कोरोनावायरस के मद्देनजर, राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी। pic.twitter.com/RNZhiEOvXt— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा सरकार ने जनता कर्फ्यू को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है.
The Goa government has extended the #JanataCurfew by three more days: Goa CM Pramod Sawant to ANI (file pic) pic.twitter.com/1BrzNWq9Xc— ANI (@ANI) March 22, 2020
कोरोना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालन एक बड़ा फैसला लेते हुए कल सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर लॉकडाउन करने जा रहे है. जो यह 31 मार्च तक रहेगा.
दिल्ली CM करविंद केजरीवाल: कल सुबह 6 बजे से दिल्ली के अंदर लॉकडाउन लागू किया जाएगा, यह 31 मार्च तक लागू रहेगा। कोई भी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा। #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/7GxhfrhMGW— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Coronavirus के लिए आवश्यक सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति घंटी बजाकर जताया आभार है
#WATCH Delhi: BJP National President JP Nadda rings a bell at his residence to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/0tTC5091oF— ANI (@ANI) March 22, 2020
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का मध्य प्रदेश में व्यापक असर है। वहीं जबलपुर में जिला प्रशासन ने लॉक डाउन को 26 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है
कोरोना के रोकथाम के लिए जुटे लोगों के लिए देशभर में बजाई जा रही है ताली और थाली
दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है. इस महामारी का संक्रमण तेजी से भारत में दिखने लगा है. भारत में अब तक कोविड-19 के कुल 333 केस सामने आए हैं. इनमें से इलाज के बाद 28 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 301 लोगों का इलाज जारी है और देश में अब तक 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने से हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हालात बद से बदतर न हो जाएं, इसके लिए पीएम मोदी के आग्रह पर देशभर में जनता कर्फ्यू लग गया है. रविवार यानी आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन करेगा. इस दौरान सब कुछ बंद रहेगा. जनता कर्फ्यू के दौरान हमें अपने घरों में ही रहना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.
रविवार के दिन सुबह से ही देश की अधिकांश सड़के खाली हैं. इक्के-दुक्के लोग जो निकलें हैं वे किसी कारण ही निकले हैं. वहीं जनता कर्फ्यू जब समाप्त होने से पहले शाम 5 बजे सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर का धन्यवाद करेंगे. भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले पीएम मोदी के समर्थन का ऐलान कर दिया था.
बता दें कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और बेंगलुरु सहित देश के अन्य बड़े शहरों में कई सार्वजनिक स्थलों को एहतियातन पहले से ही बंद कर दिया गया है. कई राज्यों में बसों, टैक्सी, ट्रेन जैसे कई सार्वजनिक परिवहन साधनों के परिसंचालन पर भी पाबंदी लगाई गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस संक्रमण का फिलहाल चीन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इटली में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. इससे देश में इस घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3 फीसदी है.
यहां कोविड-19 संक्रमण की संख्या 53578 हो गई है जो एक और रिकॉर्ड है. मिलान के पास उत्तर लोमबार्डी में मृतकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई है. यह इटली में मरने वालों की कुल संख्या का करीब दो तिहाई है.