Delhi Bad Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते IGI से 22 विमानें डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई. शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी। शाम होते-होते बारिश भी होने लगी. वहीं बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 22 विमाने डायवर्ट की गई.

(Photo Credits ANI)

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शनिवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई. शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी. शाम होते-होते बारिश भी होने लगी, हालांकि ये ज्यादा देर तक नहीं चली. अचानक मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है, करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने पहले बताया था कि उत्तर पश्चिम भारत में 13 और 14 अप्रैल को मध्यम से तीव्र तूफान के साथ तेज हवाएं, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही मध्यम गति के तूफान की भी संभावना जताई गई थी.

मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर बना हुआ है, जिसके बीच में एक ट्रफ है। इसके 13-15 अप्रैल के दौरान अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में आने की संभावना है, जिससे चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बन गया है. इसका ट्रफ दक्षिण राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात और नीचे उत्तरी ओडिशा तक बना हुआ है. यह भी पढ़े: Vistara Flight Diverted: खराब मौसम के चलते विस्तारा विमान कोलकाता डायवर्ट, दिल्ली से जा रही थी रांची

Tweet:

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में कई जगहों पर ओले गिरे हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा 13 से 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है.

Share Now

\