देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गयी है, हालांकि इसमें से आधे मामले पिछले एक पखवाड़े में सामने आये हैं जब से विशेष ट्रेनों के जरिये विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही शुरू हुयी है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 13 हजार के पार, सरकार ने कहा दुनिया की अपेक्षा मृत्यु दर काफी कम : 21 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब तक प्रवासी मजदूरों के साथ ही आम लोगों के लिए कुछ ट्रेन दिल्ली से चलाई जा रही थी. बता दें कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिलने के बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब तक प्रवासी मजदूरों के साथ ही आम लोगों के लिए कुछ ट्रेन दिल्ली से चलाई जा रही थी. लेकिन भारतीय रेलवे एक जून से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 200 ट्रेन चलाने जा रही है. जिन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बसे से IRCTC की वेबसाइट पर irctc.co.in टिकट बुक कर सकते हैं. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी ट्रेन दोनों शामिल हैं. हालांकि पहले इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को कहा गया कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी.
वहीं चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई है. देर रात तक तेज बारिश और तूफानी हवाओं से दोनों राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बंगाल में समुद्र तट से टकराने के वक्त तूफान की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा पहुंच गई थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच यूपी में सियासत अपने चरम पर है. BJP और कांग्रेस के बीच बस को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है इसी बीच अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिलने के बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. देर रात लखनऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद लल्लू 14 दिन के लिए जेल भेजे गए हैं.