राजकोट: गुजरात राज्य परिवहन कर्मचारियों के रूप में प्रभावित बस सेवाएं 7वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
21 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: गुजरात राज्य परिवहन बस सेवाएं प्रभावित, 7वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर सियोल (Seoul) पहुंचे. सियोल में एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर सियोल (Seoul) पहुंचे. सियोल में एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को सियोल शांति सम्मान कल यानी शुक्रवार को दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे. रवानगी से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ में नया आयाम जुड़ेगा.
रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा. हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है. इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.’’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं. दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्टार्ट अप इंडिया का महत्वपूर्ण साझीदार है.