हरियाणा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार : 20 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

20 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

20 May, 23:26 (IST)

हरियाणा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार

20 May, 23:26 (IST)

हरियाणा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार

20 May, 21:47 (IST)

चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के समुद्र में टकराने के बाद पश्चिम बंगला में 5500 घर क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो लोगों की मौत हुई हैं. वही कई लोग घायल हुए हैं.

20 May, 21:00 (IST)

कोरोना वायरस के मुंबई में बुधवार को 1372 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस महामारी के चलते 41 लोगों की जान भी गई है. इस महामारी से मुंबई में अब तक 23935 मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 841 लोगों की जान भी गई हैं

20 May, 20:06 (IST)

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ से राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है.

20 May, 18:56 (IST)

यूपी सरकार-कांग्रेस बस विवाद मामले में गिरफ्तार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 16 जुलाई तक अंतिम जमानत मिली हैं.

20 May, 17:54 (IST)

मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 25 मामले पाए गए. इस तरफ धारावी में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1378 हो गए हैं.

20 May, 17:34 (IST)

देश में घरेलू सेवाएं 25 मई से शुरू होने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है.

20 May, 16:24 (IST)

कोरोनावायरस के कारण जान गंवाने वाले मुंबई पुलिस के कर्मियों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 65-65 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी

20 May, 16:16 (IST)

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान को देखते हुए एडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल से 5 लाख से अधिक और ओडिशा से 1,58,640 लोगों वहां से खाली करवा दिया गया है

Read more


नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का कहर देश में थमने के आसार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रहा है. भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. बावजूद इसके मजदुर अपने घर पैदल ही लौटने को मजबूर हैं. इसके साथ ही ट्रकों से वापस लौट रहे मजदूरों के साथ हादसे की खबरें भी सामने आ रही है. यूपी के इटावा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिससे इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की मौत हो गई है.

वहीं चक्रवाती तूफान 'अम्फान' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि आज अम्फान पश्चिम बंगाल के तट पर टकरा सकता है. इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश सहित समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

ज्ञात हो कि अमेरिका में भी कोरोना वायरस का कोहराम थमा नहीं है. जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 की चपेट में आने से 1,536 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 91,845 पहुंच गई है.

Share Now

\