हरियाणा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार
हरियाणा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, कांग्रेस नेता पंकज पुनिया गिरफ्तार : 20 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
20 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का कहर देश में थमने के आसार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रहा है. भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. बावजूद इसके मजदुर अपने घर पैदल ही लौटने को मजबूर हैं. इसके साथ ही ट्रकों से वापस लौट रहे मजदूरों के साथ हादसे की खबरें भी सामने आ रही है. यूपी के इटावा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिससे इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की मौत हो गई है.
वहीं चक्रवाती तूफान 'अम्फान' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि आज अम्फान पश्चिम बंगाल के तट पर टकरा सकता है. इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश सहित समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि अमेरिका में भी कोरोना वायरस का कोहराम थमा नहीं है. जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 की चपेट में आने से 1,536 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 91,845 पहुंच गई है.