कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर हरियाणा में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
कोरोना का कहर: एहतियात के तौर पर हरियाणा में धारा 144 लागू: 20 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले के चारों दोषियों को आज तड़के साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने यह जानकारी दी. हर भारतीय की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले के चारों दोषियों को आज तड़के साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने यह जानकारी दी. हर भारतीय की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. इसी के साथ ही भारत की बेटी निर्भया को इंसाफ मिल गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आखिरकार न्याय मिलने के बाद निर्भया की आत्मा को शांति मिली होगी और उम्मीद है कि गैंगरेप तथा हत्या के इस बर्बर मामले के चारों दोषियों की फांसी दूसरों को ऐसा अपराध करने से रोकने का काम करेगी.
बता दें कि इस मामले की 23 वर्षीय पीड़िता को ‘‘निर्भया’’ नाम दिया गया जो फिजियोथैरेपी की छात्रा थी. वही दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है. आशा देवी ने कहा कि हमारा 7 साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 169 से ज्यादा चली गयी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध करते हुए रविवार के लिये ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का आह्वान किया है.