कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर हरियाणा में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर हरियाणा में धारा 144 लगाई गई। #CoronavirusOutbreakindia pic.twitter.com/sn9yMsoQY8— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2020
इटली में कोरोना वायरस से मौत के 627 नए मामले सामने आए, वहीं वायरस से अब तक कुल 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Italy reports 627 new #Coronavirus deaths taking toll over 4,000: AFP news agency— ANI (@ANI) March 20, 2020
कोरोना वायरस को लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 24 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है.
Kashi Vishwanath Temple to remain closed for devotes from tomorrow till March 24, in the wake of #CoronaVirus outbreak. However, routine prayers by priests would continue: Kaushal Raj Sharma, Varanasi District Magistrate.— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
तमिलनाडू के विरुधुनगर जिला में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. जिस हादसे में 8 की मौत हुई है और 11 घायल हुए हैं.
Virudhunagar District Collector: Eight persons died and 11 were injured in an explosion at a fireworks factory, today. #TamilNadu— ANI (@ANI) March 20, 2020
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में हुए शामिल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने खुद को आइसोलेट किया है
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना के 19 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
Four #COVID19 positive cases have been confirmed in Jabalpur. Three persons belong to the same family and have travel history to Dubai while the fourth person has travel history to Germany. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/uB50UXRur9— ANI (@ANI) March 20, 2020
कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर द्वारा लापरवाही बरते जानते को लेकर सीएम योगी ने केस दर्ज करने का दिया आदेश है.
शीना बोरा मर्डर केस मामले में आरोपी पीटर मुखर्जी को बॉम्बे हाईकोर्ट से 4 साल बाद जमानत मिली है.
Maharashtra: Peter Mukerjea, an accused in Sheena Bora murder case has been released from Arthur Road Jail after 4 years. He was granted bail by Bombay High Court. CBI didn't appeal against the bail in Supreme Court within stipulated period of six weeks.— ANI (@ANI) March 20, 2020
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा राज्य में कल से 31 मार्च तक सभी बार/पब बंद रहेंगे. राज्य भर में सभी शहर के नगर निगमों में, कैफे सहित रेस्तरां घर में भोजन नहीं परोस सकते हैं, केवल टेकअवे की अनुमति होगी.
All bars/pubs to remain closed from tomorrow till 31st March in Karnataka. In all city municipal corporations across the state, restuarants including cafes cannot serve food in-house, only takeaways will be allowed: Chief Minister B S Yediyurappa pic.twitter.com/GogBaJcPJ6— ANI (@ANI) March 20, 2020
जनता कर्फ्यू के तहत 22 मार्च को देश के सभी पैसेंजर ट्रेने बंद रहेंगी.
भारतीय रेल: 21/22 मार्च आधी रात से 22 मार्च 2200 बजे के बीच शुरू होने वाली यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी। हालांकि, इससे पहले दिन 0700 बजे चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को गंतव्यों तक जाने की अनुमति होगी। pic.twitter.com/zQYC40WwUU— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2020
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले के चारों दोषियों को आज तड़के साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने यह जानकारी दी. हर भारतीय की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. इसी के साथ ही भारत की बेटी निर्भया को इंसाफ मिल गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आखिरकार न्याय मिलने के बाद निर्भया की आत्मा को शांति मिली होगी और उम्मीद है कि गैंगरेप तथा हत्या के इस बर्बर मामले के चारों दोषियों की फांसी दूसरों को ऐसा अपराध करने से रोकने का काम करेगी.
बता दें कि इस मामले की 23 वर्षीय पीड़िता को ‘‘निर्भया’’ नाम दिया गया जो फिजियोथैरेपी की छात्रा थी. वही दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है. आशा देवी ने कहा कि हमारा 7 साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 169 से ज्यादा चली गयी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध करते हुए रविवार के लिये ‘‘जनता कर्फ्यू’’ का आह्वान किया है.