कोविड-19 के झारखंड में 59 मरीज पाए गए हैं. वहीं मरीज 69 ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मरीज 1965 हैं. जिसमें 619 एक्टिव मामले हैं. वहीं 1335 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक 11 लोगों की जान गई हैं.
कोविड-19 के झारखंड में 59 मरीज पाए गए, 69 नए लोग हुए ठीक: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस समय कोरोना से 87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख 61 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं बीते दिन 19 जून को हुए राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 2, गुजरात में 3, राजस्थान में 1 और झारखंड में 1 सीट पर विजय साहिल की. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस समय कोरोना से 87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख 61 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 46 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 62 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख से अधिक है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी किया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पांच दिन सरकारी क्वारनटीन में रहना अनिवार्य होगा. इस नए आदेश के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति अगर संक्रमित पाया गया तो उसे सीधे पांच दिनों के लिए अनिवार्य संस्थागत क्वारनटीन भेजा जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं बीते दिन 19 जून को हुए राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 2, गुजरात में 3, राजस्थान में 1 और झारखंड में 1 सीट पर विजय साहिल की. इसके अलावा मणिपुर की एक राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को राजस्थान में 2 सीटें हासिल हुई हैं जबकि गुजरात और मध्यप्रदेश में उसे एक-एक सीट के साथ ही संतोष करना पड़ा.