चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सहित 28 अमेरिकी व्यक्तियों पर लगाया प्रतिबंध: 20 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

20 Jan, 23:52 (IST)

चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रॉबर्ट सी ओ ब्रायन और जॉन आर बोल्टन सहित 28 अमेरिकी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए: चीन विदेश मंत्रालय.

20 Jan, 22:25 (IST)

जो बाइडेन ने ली अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ.

20 Jan, 22:14 (IST)

पश्चिम बंगाल: फुरफुरा शरीफ अहले सुन्नतुल जमात के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी कल एक अलग राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे.

20 Jan, 21:50 (IST)

मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जुहू पुलिस ने समन भेजा है. इसके साथ ही पुलिस ने कंगना को 22 जनवरी को उपस्थित रहने के लिए कहा है.

20 Jan, 21:46 (IST)

सूरत पुलिस ने जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. विधि चौधरी, डीसीपी, सूरत (जोन-3) ने बताया, "रिलायंस की तरफ से शिकायत दर्ज़ की गई। राम कृष्णा ट्रेडलिंक कंपनी जियो का नाम इस्तेमाल कर आटा बना रही थी। 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया."

20 Jan, 21:32 (IST)

मध्य प्रदेश: उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सुभाष चंद्र बोस के लिए 'भारत रत्न' की मांग की.

20 Jan, 21:06 (IST)

मुंबई में कोरोना के 501 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 490 मरीज ठीक हुए और 9 की मौत हुई.

20 Jan, 20:49 (IST)

मुंबई पुलिस के पीआरओ DCP एस. चैतन्य ने बताया, "धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में वेब सीरीज 'तांडव' के पदाधिकारियों और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

20 Jan, 20:32 (IST)

पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए 20 भारतीय सैन्य कर्मियों के नाम गणतंत्र दिवस के पहले राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए गए.

Read more


पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद इस हमले में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्यवाही जारी है. इस झड़प में बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए.

वहीं मौसम इन दिनों सर्द बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में ठंड के साथ कोहरा भी देखने को मिला रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित है. मौसम विभाग का कहना है कि यह अभी कई दिनों तक जारी रहेगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 23 जनवरी को एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि, मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो सकती है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. अब से कुछ घंटों बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फेयरवेल में आखिरी बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया है. इस दौरान ट्रंप ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हिंसक हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने नए राष्ट्रपति बाइडेन को शुभकामनाएं भी दीं.

Share Now

\