चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रॉबर्ट सी ओ ब्रायन और जॉन आर बोल्टन सहित 28 अमेरिकी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए: चीन विदेश मंत्रालय.
China imposes sanctions on 28 US individuals including former US Secretary of State Mike Pompeo, Robert C O'Brien and John R Bolton: China's Ministry of Foreign Affairs— ANI (@ANI) January 20, 2021
जो बाइडेन ने ली अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ.
United States: Joe Biden sworn-in 46th President of the United States of America. pic.twitter.com/FHlqyzZpG3— ANI (@ANI) January 20, 2021
पश्चिम बंगाल: फुरफुरा शरीफ अहले सुन्नतुल जमात के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी कल एक अलग राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे.
West Bengal: Pirzada Abbas Siddique, the founder of Furfura Sharif Ahale Sunnatul Jamat, to announce a separate political party tomorrow.— ANI (@ANI) January 20, 2021
#WATCH | US: Vice President-elect Kamala Harris and her husband Doug Emhoff greet attendees of the inauguration ceremony at the US Capitol. pic.twitter.com/byNRr29I4F— ANI (@ANI) January 20, 2021
मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जुहू पुलिस ने समन भेजा है. इसके साथ ही पुलिस ने कंगना को 22 जनवरी को उपस्थित रहने के लिए कहा है.
Actor Kangana Ranaut has been summoned by Juhu police in connection with the defamation case filed by lyricist Javed Akhtar; asked to appear on Jan 22: Mumbai Police pic.twitter.com/feyVKcSAPV— ANI (@ANI) January 20, 2021
सूरत पुलिस ने जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. विधि चौधरी, डीसीपी, सूरत (जोन-3) ने बताया, "रिलायंस की तरफ से शिकायत दर्ज़ की गई। राम कृष्णा ट्रेडलिंक कंपनी जियो का नाम इस्तेमाल कर आटा बना रही थी। 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया."
सूरत पुलिस ने जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
विधि चौधरी, डीसीपी, सूरत (जोन-3) ने बताया, "रिलायंस की तरफ से शिकायत दर्ज़ की गई। राम कृष्णा ट्रेडलिंक कंपनी जियो का नाम इस्तेमाल कर आटा बना रही थी। 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।" pic.twitter.com/E7fWfrERid— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2021
मध्य प्रदेश: उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सुभाष चंद्र बोस के लिए 'भारत रत्न' की मांग की.
Madhya Pradesh: Anil Firojiya, MP from Ujjain-Alot Lok Sabha constituency, writes a letter to PM Modi, seeking 'Bharat Ratna' for Subhas Chandra Bose.— ANI (@ANI) January 20, 2021
मुंबई में कोरोना के 501 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 490 मरीज ठीक हुए और 9 की मौत हुई.
Mumbai reports 501 new #COVID19 cases, 490 recoveries/discharges & 9 deaths today.
Total cases rise to 3,04,122 including 2,85,307 recoveries/discharges and 11,266 deaths.
Active cases stand at 6,654 pic.twitter.com/naLHa4tm7E— ANI (@ANI) January 20, 2021
मुंबई पुलिस के पीआरओ DCP एस. चैतन्य ने बताया, "धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में वेब सीरीज 'तांडव' के पदाधिकारियों और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए 20 भारतीय सैन्य कर्मियों के नाम गणतंत्र दिवस के पहले राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए गए.
Names of 20 soldiers who lost their lives in Galwan valley clash last year have been written on National War Memorial. Names of soldiers who die in operations were being written once a year earlier but now the frequency of adding new names would be increased: Indian Army sources— ANI (@ANI) January 20, 2021
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद इस हमले में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्यवाही जारी है. इस झड़प में बीजेपी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए.
वहीं मौसम इन दिनों सर्द बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में ठंड के साथ कोहरा भी देखने को मिला रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित है. मौसम विभाग का कहना है कि यह अभी कई दिनों तक जारी रहेगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 23 जनवरी को एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि, मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो सकती है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. अब से कुछ घंटों बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फेयरवेल में आखिरी बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया है. इस दौरान ट्रंप ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हिंसक हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने नए राष्ट्रपति बाइडेन को शुभकामनाएं भी दीं.