उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, बोले- अफवाहों पर न करें विश्वास: 20 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट जारी है. वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शनों के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

20 Dec, 23:51 (IST)

लखनऊ: नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.


 

20 Dec, 23:10 (IST)

तेलंगाना: नागरिकता कानून पर एक्टर फरहान अख्तर के ट्वीट के खिलाफ हिंदू संगठन ने शिकायत दर्ज की है. हिंदू संगठन ने अपनी शिकायत में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने जो ट्वीट किया है वो डर और अराजकता पैदा करने वाला है. बता दें कि हैदराबाद स्थित हिंदू संगठन के वकील करुणा सागर ने यह शिकायत दर्ज कराई है.


 

20 Dec, 22:12 (IST)

असम सरकार ने डिब्रूगढ़ जिले में कल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 16 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है. शराब की खुदरा ब्रिक्री करने वाले अन्य दुकानों पर प्रतिबंध में भी ढील दी गई है. शराब की बिक्री के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी.


 

20 Dec, 21:48 (IST)

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने 46 लाख रुपए के अमेरिकी डॉलर और 51 लाख का सोना जब्त किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.


 

20 Dec, 19:56 (IST)

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ पुणे में शुक्रवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में करीब 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया. जुलूस छावनी इलाके के बाबाजान दरगाह से शुरू हुआ और जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ. विरोध मार्च का आयोजन विभिन्न संगठनों ने ‘‘संविधान बचाओ कृति समिति’’ के बैनर तले किया था.

20 Dec, 19:51 (IST)

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. इसमें से बिजनौर में दो, कानपुर में एक, संभल और फिरोजाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.

Read more


झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट जारी है. इस चरण में 16 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा है तो रघुवर दास सरकार के दो मंत्री लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की साख दांव पर लगी हुई है. सभी 16 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में आती हैं.

वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शनों के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों से शुरू हुई हिंसा की लपटें अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हिंसक झड़पों के मामले सामने आ रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने की एक बड़ी वजह फेक न्यूज और भड़काऊ खबरें मानी जा रही हैं. सोशल मीडिया साइट्स पर नागरिकता कानून को लेकर गलत-गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसकी जद में आकर लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतर जा रहे हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 6 बजे के बाद न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. अभी तापमान 10 डिग्री है. आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ी हुई है. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में घना कोहरा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

Share Now

\