Year Ender 2022: दिल्ली में जघन्य हत्याओं-साइबर अपराधों ने पुलिस को रखा चौकन्ना, जानें इस साल के सबसे सनसनीखेज मामले

श्रद्धा वालकर की क्रूर हत्या से जुड़े सुराग के वास्ते राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंगलों की खाक छानने से लेकर मुस्लिम महिलाओं की ''नीलामी'' वाले 'बुल्ली बाई' ऐप के निर्माता को गिरफ्तार करने के लिए एक अंतर-राज्य अभियान का नेतृत्व करने तक, दिल्ली पुलिस को इस वर्ष कुछ अत्यंत सनसनीखेज मामलों से निपटना पड़ा.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 28 दिसम्बर: श्रद्धा वालकर की क्रूर हत्या से जुड़े सुराग के वास्ते राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंगलों की खाक छानने से लेकर मुस्लिम महिलाओं की ''नीलामी'' वाले 'बुल्ली बाई' ऐप के निर्माता को गिरफ्तार करने के लिए एक अंतर-राज्य अभियान का नेतृत्व करने तक, दिल्ली पुलिस को इस वर्ष कुछ अत्यंत सनसनीखेज मामलों से निपटना पड़ा. Year Ender 2022: भारत के लिए उपलब्धियों से भरा रहा साल 2022, G20 की अध्यक्षता से लेकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तक जानें ये साल में क्या रहा खास

दिल्ली पुलिस ने 27 वर्षीय श्रद्धा की सनसनीखेज हत्या से जुड़ी घटनाओं के तार जोड़े. पुलिस के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के महरौली में रहने वाली श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने ही कथित तौर पर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे. प्यार और दुर्व्यवहार की यह ऐसी कहानी सामने आई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.

यह मामला सामने आने के कुछ दिनों बाद पूर्वी दिल्ली से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शरीर के उसकी पत्नी और सौतेले बेटे ने टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे.

इस महीने के शुरु में पश्चिमी दिल्ली में 17 वर्षीय एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया गया था, जिसके बाद तेजाब की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश पर पूर्णतया अमल न होने का स्पष्ट मामला सामने आया था. श्रद्धा की हत्या कई दिनों तक प्राइम-टाइम टेलीविजन समाचारों में छाई रही और मीडिया ने मामले के हर घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखी.

अठारह मई को कथित रूप से श्रद्धा का गला घोंटने के बाद, पूनावाला ने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था.

श्रद्धा की एक दोस्त ने उसके पिता को बताया कि वह पिछले दो महीनों से श्रद्धा से संपर्क करने में असमर्थ थी. उसके बाद श्रद्धा के पिता ने सितंबर में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बहरहाल, यह मामला नवंबर में सामने आया जब दिल्ली पुलिस ने पूनावाला को गिरफ्तार किया और श्रद्धा के अंगों की खोज शुरू की.

पुलिस ने पूनावाला के कबूलनामे के बाद विभिन्न वन क्षेत्रों की छानबीन की और श्रद्धा के शरीर के लापता अंगों की तलाश के लिए मदनगीर में एक तालाब को भी खाली कर दिया. आखिरकार, महरौली और गुरुग्राम के वन क्षेत्रों से शरीर के 13 अंग बरामद किए गए.

पुलिस को हालांकि यह सफलता मिली है कि श्रद्धा और पूनावाला के घर से बरामद हड्डियों और रक्त के निशान से प्राप्त डीएनए नमूने उसके पिता के नमूनों से मेल खाते हैं. पूनावाला के पॉलीग्राफ और नार्को परीक्षण भी हुए हैं. इन परीक्षणों के निष्कर्ष अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं, फिर भी अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति आगे की जांच में सहायता कर सकती है.

पुलिस जहां श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी थी, वहीं पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया. अंजन दास (45) की 30 मई को उसकी पत्नी पूनम (48) और सौतेले बेटे दीपक (25) ने इस संदेह पर कथित तौर पर हत्या कर दी थी कि सौतेली बेटी और बहू के प्रति वह गंदी नीयत रखता था.

मां-बेटे ने बाद में दास के शरीर के कथित तौर पर टुकड़े कर उन्हें एक बैग में भरा, जिसे उन्होंने जून में कल्याणपुरी के रामलीला मैदान में फेंक दिया. उसके पैर, जांघ, खोपड़ी और हाथ की कलाई पिछले महीने बरामद की गई थी.

दिसंबर में दो नकाबपोशों ने मोहन गार्डन में 17 वर्षीय एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया. तब वह अपने पश्चिमी दिल्ली स्थित घर से स्कूल के लिए निकली थी. वह आठ फीसदी जल गई थी. हमले के कुछ घंटे बाद पुलिस ने पीड़िता के पड़ोसी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की जून में हुई गिरफ्तारी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं. पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ्तारी की आलोचना की थी.

कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी दिल्ली पुलिस के जांचकर्ताओं को व्यस्त रखा, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जैसी हस्तियों से जुड़े 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले की साजिश उजागर करने की कोशिश की. अभिनेत्री नोरा फतेही भी चंद्रशेखर के साथ अपने ‘‘पेशेवर’’ जुड़ाव के लिए जांचकर्ताओं के रडार पर आ गईं.

इस साल की शुरुआत में दो मोबाइल ऐप, ‘‘बुल्ली बाई’’ और ‘‘सुल्ली डील्स’’ ने बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया था, जब यह पाया गया कि सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को ‘‘नीलामी’’ के लिए सूचीबद्ध किया गया था. इन महिलाओं में कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल थीं. इन महिलाओं की तस्वीरें बिना उनकी इजाजत के ली गईं और उनसे छेड़छाड़ की गई.

दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने असम के जोरहाट से ‘‘बुल्ली बाई’’ ऐप बनाने वाले 20 वर्षीय नीरज बिश्नोई की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का पटाक्षेप किया. उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ‘‘सुल्ली डील्स’’ मामले में मुख्य आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी.

ठाकुर ने कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की ‘‘नीलामी’’ के लिए ‘‘सुल्ली डील्स’’ ऐप और इसी नाम से एक ट्विटर हैंडल बनाया था. हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों को सुलझाने के अलावा, दिल्ली पुलिस ने जनता से जुड़ने के लिए 2022 में अपने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को भी बढ़ावा दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\