मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने 2008 मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blast) मामलें की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी है. सोमवार को सुनवाई के लिए एनआईए कोर्ट में केवल एक आरोपी समीर कुलकर्णी (Sameer Kulkarni) ही सबूतों की जांच के लिए मौजूद था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्पेशल कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है. आज सुनवाई में केवल एक आरोपी समीर कुलकर्णी सबूतों की जांच के वक्त कोर्ट में मौजूद था. आपको बता दें कि इस मामले में एनआईए कोर्ट नियमित सुनवाई कर रही है.
यह भी पढ़े- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मालेगांव धमाके में मिल गई क्लीन चिट ?
इस मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कुल सात अरोपित हैं. वह आखिरी बार पिछले महीने कोर्ट में पेश हुई थीं. कोर्ट ने मई महीने में सभी आरोपियों को सप्ताह में एक बार पेश होने के निर्देश देते हुए कहा था कि अगर ठोस कारण दिए गए तो पेश से छूट दी जाएगी.
2008 Malegaon blast case: Hearing at NIA Special Court in the case has been adjourned for tomorrow, only one accused Sameer Kulkarni was present today while examining the evidence. #Mumbai
— ANI (@ANI) July 8, 2019
गौरतलब हो कि 29 सितंबर 2008 में मालेगांव में एक मस्जिद के पास धमाका हुआ था. जिसके लिए हिंदू कट्टरपंथी समूहों पर आरोप लगा, जिसको लेकर मुकदमा अभी चल रहा है. इस धमाके में छह लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हुए थे.