Mumbai Leopard Attack: मुंबई में तेंदुए का आतंक! गोरेगांव इलाके में दोस्त के साथ घर जा रहे युवक को किया लहूलुहान, 8 दिनों में इंसानों पर हो चुके है 5 हमले
तेंदुआ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बीते हफ्ते से तेंदुए के हमले (Leopard Attack) बढ़े है. जिस वजह से वन क्षेत्र से लगे इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात मुंबई के गोरेगांव (Goregaon) इलाके में तेंदुए ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हालाँकि किसी तरह युवक की जान बची और उसे अस्पताल में भारती कराया गया है. महाराष्ट्र के नासिक में एक कुंए में गिरे बिल्ली और तेंदुआ के बीच हुई लड़ाई, देखें वायरल वीडियो

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए के हमले में घायल होने के बाद 20 वर्षीय एक व्यक्ति को कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में भर्ती कराया गया है. वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों में क्षेत्र में यह तेंदुआ का पांचवां हमला है.

एक दिन पहले आरे कॉलोनी में बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने किया था हमला-

मुंबई के गोरेगांव की एक रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुसने का वीडियो CCTV में कैद हुआ-

इससे पहले बीते बुधवार की रात को गोरेगांव के आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में तेंदुए (Leopard) ने महिला पर हमला कर दिया, हालांकि अच्छी बात यह है कि उनकी जान बच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरे कॉलोनी में एक तेंदुए ने अचानक 64 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. हालांकि जिस वक्त महिला पर हमला हुआ, उन्होंने तेजी दिखाई और अपनी छड़ी से तेंदुए को मारा जिससे वो डरकर वहां से भाग गया. लेकिन पीड़ित महिला को हमले के बाद अस्पताल में ले जाना पड़ा.