मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बीते हफ्ते से तेंदुए के हमले (Leopard Attack) बढ़े है. जिस वजह से वन क्षेत्र से लगे इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात मुंबई के गोरेगांव (Goregaon) इलाके में तेंदुए ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हालाँकि किसी तरह युवक की जान बची और उसे अस्पताल में भारती कराया गया है. महाराष्ट्र के नासिक में एक कुंए में गिरे बिल्ली और तेंदुआ के बीच हुई लड़ाई, देखें वायरल वीडियो
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए के हमले में घायल होने के बाद 20 वर्षीय एक व्यक्ति को कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में भर्ती कराया गया है. वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों में क्षेत्र में यह तेंदुआ का पांचवां हमला है.
Maharashtra: A 20-year-old man admitted to Cooper Hospital after being injured in a leopard attack in Goregaon area of Mumbai last night. He was going to his house with his friend when he was attacked by the leopard. This is the fifth leopard attack in the area in the last 8 days
— ANI (@ANI) October 1, 2021
एक दिन पहले आरे कॉलोनी में बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने किया था हमला-
#WATCH | Mumbai: A woman barely survived an attack by a leopard in Goregaon area yesterday. The woman has been hospitalised with minor injuries.
(Visuals from CCTV footage of the incident) pic.twitter.com/c1Yx1xQNV8
— ANI (@ANI) September 30, 2021
मुंबई के गोरेगांव की एक रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुसने का वीडियो CCTV में कैद हुआ-
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव की एक रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया। वीडियो CCTV में कैद हुईं। pic.twitter.com/yBeoK7jKKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2021
इससे पहले बीते बुधवार की रात को गोरेगांव के आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में तेंदुए (Leopard) ने महिला पर हमला कर दिया, हालांकि अच्छी बात यह है कि उनकी जान बच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरे कॉलोनी में एक तेंदुए ने अचानक 64 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. हालांकि जिस वक्त महिला पर हमला हुआ, उन्होंने तेजी दिखाई और अपनी छड़ी से तेंदुए को मारा जिससे वो डरकर वहां से भाग गया. लेकिन पीड़ित महिला को हमले के बाद अस्पताल में ले जाना पड़ा.