राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है. शनिवार सुबह भी राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रही. घने कोहरे की वजह से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. शनिवार को भी घने कोहरे और खराब विजिबिविटी की वजह से दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
घने कोहरे और लो विजिबिलिटी का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है. कई फ्लाइट्स भी देरी से चली हैं. इसके अलावा फॉग के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो रही है. सुबह के वक्त घने कोहरे में गाड़ी चला पाना मुश्किल हो रहा है.
20 trains to Delhi are running late today due to fog/low visibility. (file pic) pic.twitter.com/uolzDVFP9g
— ANI (@ANI) February 9, 2019
बता दें कि दिल्ली के आस-पास के पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में काफी बर्फबारी हुई है. यही कारण है कि दिल्ली तक इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी में गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से भी मौसम ने अचानक करवट ले ली है. जिससे फरवरी महीने में भी लोगों को कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. कूल्लू, लाहुल, रोहतांग के अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ, नैनीताल और हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी इन दिनों जम कर बर्फबारी हो रही है. राजधानी दिल्ली में लगातार शीतलहर चल रही है जिसके कारण टिठुरन भरी ठंड से लोगों को राहत मिलती फिलहाल नजर नहीं आ रही है.